इग्नू में प्लेसमेंट ड्राइव 25 अप्रैल से हो रहा है शुरू, छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट का मिलेगा मौका
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) प्लेसमेंट कैंपस आयोजित करने जा रही है। इग्नू में बीए, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज), एमकॉम, एमसीए, एमए इंग्लिश, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट का मौका मिलेगा।
इग्नू दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय केंद्र में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह प्लेसमेंट प्रक्रिया बुधवार यानि 25 अप्रैल 10 बजे बी.आर अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली- 110068 में आयोजित किया जाएगा।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टाटा एआईए लाइफ इंशोरेंस कंपनी के साथ मिलकर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए प्लेसमेंट आयोजन किया है। इस पद को लिए योग्य छात्रों की भर्ती की जाएगी। जो छात्र फाइनल सेमेस्टर या बीए, बीकॉम, बीसीए, बीटीए, एमकॉम, एमसीए, एमपीए और एमटीएम में हैं, वो इस प्लेटमेंच ड्राइव में भाग ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज-
1. छात्रों को रिज्यूम की फोटोकॉपी, आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मार्कशीट और 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट सेंटर पर लेना जाना अनिवार्य हैं।
2. यह सभी दस्तावेज इंटरव्यू के समय चाहिए होंगे। इग्नू के मुताबिक, चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट दिन के आखिर में घोषित की जाएगी।
इसके अलावा इग्नू ने जुलाई सेशन की भी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इग्नू यूनिवर्सिटी कई कोर्सेज ऑफर करती है जैसे-
1. बैचलर डिग्री कोर्स-
- बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीएआरएल, बीएससीएन, बीएसडब्ल्यू और बीटीएस।
2. मास्टर डिग्री कोर्स-
- एमकॉम, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, एमपीए, एमपीबी, एमएएच आदि।
3. डिप्लोमा कोर्स-
- बीपीओ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग में डिप्लोमा (DBPOFA), इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी में पीजी डिप्लोमा (PG DIS), विमेन एंड जेन्डर स्ट्डीज़ में पीजी डिप्लोमा (PG DWGS)।
इग्नू (IGNOU) के बारे में-
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी को ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन विश्वविद्यालयके नाम से जाना जाता है। इग्नू (Indira Gandhi National Open University) कई तरह के बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम कराता है।
0 Comments