आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) 2018 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, महत्वपूर्ण तारीखें और योग्यता करें चेक

Last Modified: 23 Dec 2024

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पीओ पोस्ट 2018 के लिए वैकेंसी निकाली हैं। आईबीपीएस आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस पीओ VIII (IBPS PO VIII) 2018 की परीक्षा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) पोस्ट पर 4102 पदों पर रिक्रूटमेंट की जाएगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in/ पर जाकर आवेदन 14 अगस्त से कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ (IBPS Probationary Officer) बहुत ही पॉपुलर बैंकिंग परीक्षा है। यह परीक्षा तीन फेज में आयोजित की जाती है। आइए आपको बताते हैं आईबीपीएस पीओ 2018 परीक्षा के बारे में-

ऐसे करें आवेदन-

कैंडिडेट केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अन्य आवेदन मोड से अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. “सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर सीआरपी पीओ/ एमटी के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नई विंडो खुलेगी।
  4. क्लिक हेयर अप्लाई ऑनलाइन (CRP-PO/MT-VIII) लिंक पर क्लिक करें।
  5. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  7. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान कर दें।
  8. आखिर में डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

फोटो एवं हस्ताक्षर साइज-

  1. फोटोग्राफ- 20 केबी - 50 केबी जेपीजी फाइल
  2. हस्ताक्षर- 10 केबी - 20 केबी जेपीजी फाइल
  3. अंगूठे का निशान- 10 केबी – 20 केबी जेपीजी फाइल

स्कैन्ड कॉपी हस्तलिखित घोषणापत्र- 10 केबी – 20 केबी जेपीजी फाइल

आवेदन फीस-

सामान्य/ ओबीसी

600 रु.

एससी/ एसटी/ पीडब्लयू

100 रु.

Scroll left or right to view full table

वैकैंसी डिटेल-

कुल पोस्ट- 4102 पोस्ट

पद का नाम- परिवीक्षाधीन अधिकारी

महत्वपूर्ण तारीखें-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

14 अगस्त से 4 सितंबर 2018

प्रारंभिक परीक्षा

1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2018

मेन परीक्षा

18 नवंबर 2018

प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट

अक्टूबर/ नवंबर

मेन परीक्षा रिजल्ट

दिसबंर

Scroll left or right to view full table

शैक्षिक योग्यता-

कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान की ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। उनके पास मार्कशीट/ डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अन्य जानकारी- (आधिकारिक नोटिफिकेशन) http://www.ibps.in/wp-content/uploads/CWE_PO_MPS_VIII.pdf   

आयु सीमा-

  • न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।
  • ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) 2018 परीक्षा पैटर्न-

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) परीक्षा में तीन फेज़ होते हैं-

  1. प्रीलिम्स चरण
  2. मेन चरण
  3. इंटरव्यू

कैंडिडेट्स को पेपर के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आता है।

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

रीजनिंग योग्यता

35

35

क्वांटिटेटिव

35

35

इंगलिश

30

30

कुल

100

100

Scroll left or right to view full table

मेन परीक्षा-

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • पेपर 200 अंक का होता है।

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

तर्क और कंप्यूटर योग्यता

45

60

सामान्य जागरूकता

40

40

अंग्रेजी भाषा

35

40

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

35

60

कुल

155

200

अंग्रेजी भाषा (निबंध)

2

25

Scroll left or right to view full table

  • वर्णनात्मक के लिए 30 मिनट अलग से दिए जाते हैं।

इंटरव्यू-

मेन परीक्षा के बाद योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आखिरी तीसरे चरण के 100 अंक दिए जाते हैं। इसके बाद अंतिम में मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

चयन प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स का चयन पीओ पोस्ट के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

Click Here To Read This News In English

Related Articles:

आईबीपीएस पीओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments