???????? ??????

यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) 2021- आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और परिणाम

Last Modified on : 20 Jan 2025

यूपीएससी (Union Public Service Commission) आयोग भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military academy), भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy), वायुसेना अकादमी (Air Force Academy) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (Officer Training Academy) में अविवाहित उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल सीडीएस परीक्षा आयोजित करता है। सीडीएस (Combined Defence Services Examination) परीक्षा साल में दो बार फरवरी एवं नवंबर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।

सीडीएस II 2021 परीक्षा लेटेस्ट अधिसूचना - संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस परीक्षा (UPSC Combined Defence Services Examination - II) 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी सीडीएस (2) 2021 परीक्षा की आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर की जगह 4 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस (II) 2021 परीक्षा 18 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके आवेदन पत्र 8 अगस्त को जारी कर दिए गए थे।  

अब सीडीएस II (CDS II) 2021 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जानिए इस लेख में सीडीएस 2 (CDS 2) 2021 परीक्षा की योग्यता, परीक्षा तिथि, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और रिजल्ट के बारे में-

सीडीएस परीक्षा अवलोकन -

परीक्षा का नाम

सीडीएस (Combined Defense Services)

प्राधिकरण

संघ लोक सेवा आयोग

आधिकारिक वेबसाइट

www.upsc.gov.in

परीक्षा आयोजित

साल में दो बार

पेपर भाषा

अंग्रेजी एवं भाषा

परीक्षा मोड

ऑफलाइन (पेन एंड पेपर मोड)

परीक्षा प्रकार

नेशनल लेवल

आयु सीमा

न्यूनतम आयु- 19 वर्ष

अधिकतम आयु- 25 वर्ष

Scroll left or right to view full table

Read this Exam in English - Click Here

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

यूपीएससी सीडीएस 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

तिथियां

सीडीएस 1 2021 परीक्षा

सीडीएस II 2021 परीक्षा

आवेदन पत्र

8 नवंबर 2021

8 अगस्त 2021

आखिरी आवेदन की तिथि

4 दिसंबर 2021

3 सितंबर 2021

प्रवेश पत्र

10 जनवरी 2021

परीक्षा से 3 हफ्ते पहले (18 अक्टूबर)

परीक्षा तिथि

4 फरवरी 2021

18 नवंबर 2021

परिणाम

27 मार्च 2021

दिसंबर 2021 (Tentative)

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी सीडीएस 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

चयन प्रक्रिया:

सीडीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू 3-4 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा।

सीडीएस परीक्षा के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का पैटर्न अन्य अकादमी (INA, IMA, IAF) से अलग है।

विषय

अंक

समय

प्रश्न प्रकार

सामान्य जागरूकता

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

अंग्रेजी

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

गणित

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

कुल

300

 

 

Scroll left or right to view full table

  • लिखित परीक्षा कुल 300 अंक होती है। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है।
  • अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  1. अंग्रेजी - 100 प्रश्न
  2. सामान्य जागरूकता - 100 प्रश्न
  3. गणित - 100 प्रश्न

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए सीडीएस 2021 परीक्षा पैटर्न -

विषय

अंक

समय

प्रश्न प्रकार

सामान्य जागरूकता

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

अंग्रेजी

100

2 घंटे

ऑब्जेक्टिव

कुल

200

 

 

Scroll left or right to view full table

नेगेटिव स्कीम में प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद योग्य आवेदक एसएसबी साक्षात्कार में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सीडीएस 2021 सिलेबस -

यूपीएससी आयोग के द्वारा सीडीएस परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जाता है। जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में योग्य होते हैं, उन्हें एसएसबी साक्षात्कार में पीएटी और आईटी दो प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है। कैंडिडेट्स सिलेबस यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2021 की योग्यता

  • भारतीय सैन्य अकादमी के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
  • वायु सेना अकादमी के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए किसी एक स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

आयु सीमा -

1. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए -

  • आवेदक की उम्र 19 से 24 साल होनी चाहिए। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

2. भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए -

  • आवेदक की उम्र 19 से 24 साल होनी चाहिए। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

3. वायु सेना अकादमी (AFA) -

  • आवेदक की उम्र 20 से 23 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

4. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष-

  • आवेदक की उम्र 19 से 25 साल होनी चाहिए। (अविवाहित) उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1994 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

5. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला) -

  • आवेदक की उम्र 19 से 25 साल होनी चाहिए। अविवाहित महिला आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1994 और 1 जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए।

अकादमी

जन्मतिथि (पहले नहीं)

जन्मतिथि (बाद में नहीं)

आयु सीमा

भारतीय सैन्य

2 जुलाई 1995

1 जुलाई 2000

19 – 24 साल

भारतीय नौसेना

2 जुलाई 1995

1 जुलाई 2000

19 – 24 साल

भारतीय वायु सेना

2 जुलाई 1995

1 जुलाई 1999

20 – 23 साल

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष)

2 जुलाई 1994

1 जुलाई 2000

19 – 25 साल

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला)

2 जुलाई 1994

1 जुलाई 2000

19-25 साल

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी सीडीएस 2021 की आवेदन प्रक्रिया

यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS II) 2021 की आवेदन प्रक्रिया -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ या http://www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज “ऑनलाइन एप्लीकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नई विंडो खुलेगी।
  • रजिस्ट्रेशन दो पार्ट में दिए गए।
  • कैंडिडेट को पार्ट- I और पार्ट- II दोनों में पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
  • आखिर में डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क -

  • सीडीएस II (CDS II) परीक्षा 2021 के लिए सभी उम्‍मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • महिला/एससी/एसटी उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क भुगतान नहीं करना होगा।

यूपीएससी सीडीएस 2021 अन्य विवरण

प्रवेश पत्र -

अभ्यर्थी सीडीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड या ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (http://www.upsc.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से तीन हफ्ते पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। सीडीएस II (CDS II) 2021 परीक्षा के प्रवेश पत्र अक्टूबर में जारी होने की उम्मीद है। साक्षात्कार के लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

परिणाम -

सीडीएस (CDS 2) 2021 का परिणाम दिसंबर में घोषित किया जाएगा। अंतिम मेरिट/ कट ऑफ लिस्ट मेडिकल फिटनेस समेत सारी चरण परीक्षा होने के बाद कैंडिडेट के स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी।

सीडीएस II 2021 (CDS II 2021) परीक्षा वैकेंसी डिटेल-

कोर्स का नाम

वैकेंसी संख्या

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून

147वें (डीई) कोर्स, जुलाई 2021

100

भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

जुलाई 2021

45

वायुसेना अकादमी , हैदराबाद

ट्रेनिंग कोर्स जुलाई 2021

32

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास)

110वें एसएससी (पुरुष) कोर्स अक्टूबर 2021

225

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास)

110 वें एसएससी (महिला) कोर्स अक्टूबर 2021

12

Scroll left or right to view full table

सामान्यतः पूछे जानेवाले प्रश्न

प्रश्न 1. सीडीएस 2 (CDS II) 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. सीडीएस II 2021 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी।  

प्रश्न 2. परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर. भारतीय सैन्य अकादमी के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। भारतीय नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वायु सेना अकादमी के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न 3. सीडीएस (CDS) परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?

उत्तर. परीक्षा हर साल दो बार फरवरी और नवंबर में आयोजित की जाती है।

प्रश्न 4. सीडीएस 2021 परीक्षा का आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 200 रु. आवेदन फीस है। इसके अलावा महिला/एससी/एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क देने की जरूरत नहीं है।

प्रश्न 5. परीक्षा का पैटर्न क्या है

उत्तर. लिखित परीक्षा कुल 300 अंक होती है। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रश्न 6. एक प्रश्न पत्र कितने अंक का होता है?

उत्तर. प्रत्येक प्रश्न पत्र 100 अंक का होता है। 

प्रश्न 7. सीडीएस (CDS) परीक्षा की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर. उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

0 Comments