यूपीएससी सीडीएस II (UPSC CDS II) 2018- प्रवेश पत्र हुए जारी, कैंडिडेट्स यहां से करें डाउनलोड

Last Modified: 19 Dec 2024

यूपीएससी सीडीएस II (UPSC CDS II) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 18 नवंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। सीडीएस 2  परीक्षा 41 सेंटरों में आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट के पास तीन फोटोग्राफ के साथ आईडी प्रूफ और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट होना अनिवार्य है। 

यूपीएससी सीडीएस II (UPSC CDS II) 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले 28 अक्टूबर को जारी किए जाने थे, लेकिन 2 दिन पहले ही 26 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स अपने ई-एडमिट कार्ड की सारी डिटेल ध्यान से चेक कर लें। अगर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो आप इन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर 10 से 5 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इसके डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें यूपीएससी सीडीएस II प्रवेश पत्र डाउनलोड –

  1. सबसे पहले वेबसाइट लिंक पर जाएं।
  2. होमपेज पर “ई-एडमिट कार्ड सीडीएस (II) 2018” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और रोल नंबर से लॉग इन करें।
  4. आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस II प्रवेश पत्र विवरण –

  1. कैंडिडेट का नाम
  2. पता
  3. परीक्षा तिथि
  4. परीक्षा समय
  5. कैंडिडेट का रोल नंबर
  6. कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर

महत्वपूर्ण तारीखें -

सीडीएस II 2018 परीक्षा

तिथियां

आवेदन पत्र

8 अगस्त 2018

आखिरी आवेदन की तिथि

3 सितंबर 2018

प्रवेश पत्र

26 अक्टूबर 2018

परीक्षा तिथि

18 नवंबर 2018

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी सीडीएस II रिजल्ट 2018 –

सीडीएस परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2018 में जारी किया जा सकता है। जो कैंडिडेट इस लिखित परी7 में योग्य होंगे, उन्हें एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

सीडीएस के बारे में -

सीडीएस (CDS) परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) परीक्षा भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval) और वायु सेना (Air Force) में पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

सीडीएस (I) 2019 नोटिफिकेशन

यूपीएससी आयोग सीडीएस (I) 2019 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस 31 अक्टबूर, 2018 को जारी कर सकता है। सीडीएस (I) 2019 परीक्षा 3 फरवरी 2019 में आयोजित की जाएगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.upsconline.nic.in यहां से कर सकते हैं।

Click Here - Read this Article in English

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments