यूपीएसईई (UPSEE) 2018: स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर का रखें ये साइज, वरना हो जाएगा आवेदन पत्र रद्द
यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) के ऑनलाइन आवेदन पत्र 23 जनवरी से जारी किए जा चुके हैं। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2018 है।
आमतौर पर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया में स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर के साइज को लेकर दुविधा में रहते हैं। आवेदक पंजीकरण, व्यक्तिगत विवरण और शुल्क भुगतान चरण तो पूरा कर लेते हैं, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर को लेकर अटक जाते हैं। आइए आपको बताते हैं फोटो और हस्ताक्षर के साइज के बारे में...
ऑनलाइन आवेदन पत्र को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है-
- पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र भरना।
- अपलोड स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर।
- परीक्षा शुल्क भुगतान और आखिर में डाउनलोड।
फोटो का साइज-
- स्कैन्ड फोटो का साइज 3.5X 4.5 सेमी होना चाहिए।
- फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- ज्यादा से ज्यादा फोटो का साइज 100 केबी होना चाहिए।
- फोटो में चेहरा साफ दिखना चाहिए।
- फोटो का बैकग्राउंड कलरफुल नहीं होना चाहिए।
- फोटो स्टाइलिश यानि चश्मा या टोपी लगाएं हुए नहीं होनी चाहिए।
- फोटो कलफुल होनी चाहिए।
- फोटो की कॉपी अपने पास रखें क्योंकि परीक्षा केंद्र में दिखाने के काम आएगी।
हस्ताक्षर का साइज-
- स्कैन्ड हस्ताक्षर का साइज 3.5X 1.5 सेमी होना चाहिए।
- साइन जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
- ज्यादा से ज्यादा साइन का साइज 100 केबी होना चाहिए।
ध्यान रहें: अगर जिन उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई फोटो क्लियर नहीं होगी, उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।
हेल्पडेस्कः
- यूपीएसईई (UPSEE) आवेदन पत्र भरने में मुश्किल आने पर उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1800-180-0161 से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं।
- अगर भुगतान करने पर पुष्टिकरण पेज डाउनलोड नहीं होता तो उम्मीदवार इस ईमेल आईडी [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु-
- इस प्रवेश परीक्षा के लिए आधार कार्ड मेघालय, असम, जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्य के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- पिछले साल इस प्रवेश परीक्षा में करीब 1,14,961 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
- यह परीक्षा 176 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी
यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 अप्रैल को डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह परीक्षा स्नातक पाठ्यकम बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा के लिए 29 अप्रैल को और पीजी पाठ्यक्रम एमबीए, एमसीए, बीएफए, बीएचएमसीटी की परीक्षा 5 और 6 मई को आयोजित की जाएगी। इनके परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
0 Comments