यूपीएसईई (UPSEE Score) स्कोर से यूपी के इन टॉप एमबीए बिजनेस स्कूल में करा सकते हैं दाखिला

Last Modified: 31 Dec 2024

हर साल लाखों स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैट, जैट, मैट आदि प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। जिसके आधार पर टॉप बिजनेस स्कूल में दाखिला मिलता है। स्टूडेंट्स दिल्ली के कॉलेज में एडमिशन नहीं होने पर नोएडा के बिजनेस स्कूल में भी ले सकते हैं।

स्टूडेंट्स कैट, जैट, मैट स्कोर ही नहीं यूपीएसईई (Uttar Pradesh Entrance Exam) 2018 स्कोर से भी एमबीए के इन टॉप कॉलेज मेंएडमिशन ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं एमबीए कॉलेज के बारे में-

1. पीआईआईटी (Prince Institute of Innovative Technology), ग्रेटर नोएडा

प्रिंट इंस्टीट्यूट में यूपीएसईई स्कोर के द्वाराएमबीए प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। यह कॉलेज स्टूडेंट्स को यूजी और पीजी कोर्सेज दोनों कराता है। इस इंस्टीट्यूट में यूपीएसईई के अलावा कैट, मैट प्रवेश परीक्षा स्कोर से भी दाखिला लिया जा सकता है।

फीस (2 साल)

1,20,000/-

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईई, कैट, मैट स्कोर

Scroll left or right to view full table

2. यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (UCER), इलाहाबाद

यूनाइटेड कॉलेज एकेटीयू यूनिवर्सिटी सेएफिलेटिड है। यह कॉलेज 1951 से स्टूडेंट्स को यूपीएसईई स्कोर के आधार पर एमबीएप्रोग्राम करा रहा है। एमबीए में दाखिला यूपीएसईई स्कोर से ले सकते हैं। इसकी 2 साल की फीस 2,30,750 रु. है।

फीस (2 साल)

2,30,750/-

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईई, सीमैट, कैट, मैट स्कोर

Scroll left or right to view full table

3. आईआईएलएम (IILM Academy of Higher Learning), ग्रेटर नोएडा

2004 मेंआईआईएलएम मैनेजमेंट कॉलेज की स्थापना की गई थी। एमबीए कोर्स में दाखिले लेने के लिए यूपीएसईई स्कोर की आवश्यकता होती है। यूपीएसईईके अलावा जैट, मैट स्कोर से भी इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। आईआईएलएम एआईसीटीई से अप्रूव और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है।

फीस (2 साल)

4,45,900/-.

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईईस्कोर

Scroll left or right to view full table

4. एसआईईटी (Skyline Institute of Engineering And Technology), ग्रेटर नोएडा

स्काईलाइनइंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमबीए प्रोग्राम में दाखिले लेने के लिए यूपीएसईई स्कोर की जरूरत होती है। दो साल के एमबीए कोर्स की फीस 2.13 लाख रु. है। यह इंस्टीट्यूट यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित है। एसआईईटी एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है।

फीस (2 साल)

2,13,000/-.

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईई, कैट, मैटस्कोर

Scroll left or right to view full table

5. एआईएमटी (Accurate Institute of Management And Technology), ग्रेटर नोएडा

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मेंयूपीएसईई स्कोर से एमबीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। यह कॉलेज यूपीएसईई के अलावा कैट/ मैट/ जैट/ सीएमटी स्कोर भी स्वीकार करता है। इसकी 2 साल की फीस 5,40,650 रु. है।

फीस (2 साल)

5,40,650/-.

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईई, कैट, मैट, जैट, सीएमटीस्कोर

Scroll left or right to view full table

6. आईआईएमटी (IIM College of Engineering), ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा का यह इंजीनियरिंग कॉलेज एमबीए कोर्स भी कराता है। आईआईएमटी में यूपीएसईई स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है। यूपीएसईई के अलावा मैट स्कोर से भी बिजनेस प्रोग्राम में भी प्रवेश कर सकते हैं। 2 साल के एमबीए कोर्स की फीस 1,71,200 रु. है। 

फीस (2 साल)

1,71,200/-.

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईई, मैटस्कोर

Scroll left or right to view full table

7. केसीसी आईटीएम (KCC Institute of Technology And Management), ग्रेटर नोएडा

यह इंजीनियरिंग कॉलेज एमबीए कोर्स में यूपीएसईई स्कोर के आधार पर एडमिशन करता है। यूपीएसईई स्कोर सेपीजी बिजनेस प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है। 2 साल के एमबीए कोर्स की फीस 2,60,000 रु. है। केसीसी आईटीएम इंस्टीट्यूटएपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है।

फीस (2 साल)

2,60,000/-.

एमबीए एडमिशन

यूपीएसईईस्कोर

Scroll left or right to view full table

Click Here To Read This Article In English

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for UPCET Exam

  • 14 Years Solved Papers UPTU UP SEE Download

0 Comments