यूपीएसईई परीक्षा (UPSEE) 2018: पिछले साल के प्रश्न पत्र से करें पेपर1 की तैयारी

Last Modified: 03 Jan 2025

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination)परीक्षाए.पी.जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटीज(AKTU) की ओर से यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस साल की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल और 5 - 6मई 2018 को किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2018 है। अगर छात्र को आवेदन करने में देरी हो जाती है, तो वो 31 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसार 11 पेपर शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों से तैयारी कर सकते हैं।

पिछले साल के प्रश्न पत्र के फायदेः

  • उम्मीदवार को परीक्षा के प्रारूप को समझने में मदद मिलती है।
  • प्रश्न किस प्रकार के आते हैं, इसका पता चलता है।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्र से प्रैक्टिस करने से आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • प्रश्न पत्र हल करने में आसानी होती है।

इस प्रकार नीचे पेपर 1 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) के पिछले साल के प्रश्न पत्र दिए गए हैं...

Scroll left or right to view full table

यूपीएसईई (UPSEE) 2018 पेपर 1 परीक्षा प्रारूप

पेपर 1 में तीन सेक्शन होते हैः

  1. भौतिक विज्ञान
  2. रसायन विज्ञान
  3. गणित

पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक सेक्शन से बहुवैकल्पीय प्रकार के 50 प्रश्न आते हैं। प्रश्न पत्र दो भाषा हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होता है।

अंकन योजना-

हर एक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं। इसमें नकारात्मक अंकन नहीं है। गलत उत्तर देने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी।

इन बात का रखें ख्यालः

  • कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है।

विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसार पेपरों की सूचीः

पाठ्यक्रम

पेपर

बी.टेक/बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी)

एमसीए

पेपर 1

बी.टेक (जैव प्रौद्योगिकी)

पेपर 1 या पेपर 2

बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी)

पेपर 3

बी.फार्म

पेपर 1 या पेपर 3

बी.आर्क

पेपर 4

बीएफए//बीएफएडी/बीएचएमसीटी/एमबीए

पेपर 5

बी.टेक दूसरा वर्ष (अभियांत्रिकी डिप्लोमा आवेदक के लिए)

पेपर 6

बी.फार्म (दूसरा वर्ष)

पेपर 7

एमबीए

पेपर 9

एमसीए

पेपर 10

एमसीए (दूसरा वर्ष)

पेपर 11

Scroll left or right to view full table

यूपीएसईई 2018 परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों से ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।

Click Here To Read This Article In English

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for UPCET Exam

  • 14 Years Solved Papers UPTU UP SEE Download

0 Comments