?????????

यूपीटीईटी 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें, योग्यता, पैटर्न एवं सिलेबस, परिणाम और अन्य जानकारी

Last Modified on : 21 Dec 2024

आमतौर पर ज्यादातर युवा सरकारी टीचर बनने का सपना देखते हैं। टीचर फील्ड एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें युवाओं को बेहतरीन अवसर मिलते हैं। टीचर बनने के लिए स्टूडेंट्स को टीचिंग कोर्स करना पड़ता है। सरकारी टीचर की जॉब पाने के लिए अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर सरकारी टीचर बनने के उम्मीदवारों को यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा देना अनिवार्य होता है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

यूपीटीईटी (UPTET) 2021 लेटेस्ट नोटिफिकेशन - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया चुका है। यूपीटीईटी (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर, 2021 है। परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है। यूपीटेट 2021 की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके एडमिट कार्ड अक्टूबर में जारी किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा अवलोकन -

परीक्षा का नाम

यूपीटीईटी (Uttar Pradesh Teacher’s Eligibility Test) 2021

आयोजक

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB)

पंजीकरण

18 सितंबर, 2021

अंतिम तारीख

4 अक्टूबर, 2021

आधिकारिक वेबसाइट

upbasiceduboard.gov.in

परीक्षा शेड्यूल

  • प्राथमिक स्तर (पेपर 1) - 10 से 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर 2) - 2:30 से 5 बजे तक
परीक्षा मोड ऑफलाइन

Scroll left or right to view full table

यूपीटीईटी Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

यूपीटीईटी 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

यूपी सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी 2021 परीक्षा जल्द ही आयोजित कराने जा रही है। उम्मीदवारों का सरकारी टीचर बनने का सपना इस परीक्षा के जरिए पूरा होगा। यूपीबीईबी (Uttar Pradesh Basic Education Board) बोर्ड यह परीक्षा 4 नवंबर 2021 को आयोजित करेगा।

परीक्षा

तारीखें

रजिस्ट्रेशन

18 सितंबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख

4 अक्टूबर 2021

फीस भुगतान

5 अक्टूबर 2021

आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि

6 अक्टूबर 2021

प्रवेश पत्र

19 अक्टूबर 2021

यूपीटीईटी परीक्षा

4 नवंबर 2021

ओएमआर शीट

5 नवंबर 2021

उत्तर कुंजी

6 नवंबर 2021

उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि

9 नवंबर 2021

रिजल्ट जारी

20 नवंबर 2021

रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रमाण पत्र

परीक्षाफल घोषित होने के एक महीने के अंदर

Scroll left or right to view full table

यूपीटीईटी 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

यूपीबीईबी बोर्ड दो पेपर की परीक्षा आयोजित करता है। यूपीटेट में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। कैंडिडेट्स दोनों पेपर (1 से 5वीं कक्षा एवं 6वीं से 8वीं) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा कुल 150 मिनट की होती है। इसमें नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा।

पेपर 1 प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए)

क्र.सं

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

  1.  

बाल विकास एवं शिक्षण विधि

30 एमसीक्यू

30

  1.  

भाषा I (हिंदी)

30 एमसीक्यू

30

  1.  

भाषा II द्वितीय (अंग्रेजी या उर्दू या संस्कृत में से कोई एक)

30 एमसीक्यू

30

  1.  

गणित

30 एमसीक्यू

30

  1.  

पर्यावरणीय अध्ययन

30 एमसीक्यू

30

कुल

150 एमसीक्यू

150

Scroll left or right to view full table

पेपर 2 प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 के लिए)

क्र.सं

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

  1.  

बाल विकास एवं शिक्षण विधि (अनिवार्य)

30 एमसीक्यू

30

  1.  

भाषा I (हिंदी)

30 एमसीक्यू

30

  1.  

भाषा II(अंग्रेजी या उर्दू या संस्कृत में से कोई एक)

30 एमसीक्यू

30

  1.  

(क) गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए

(ख) सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए

(ग) अन्य किसी शिक्षक के लिए

60 एमसीक्यू

60

कुल

150 एमसीक्यू

150

Scroll left or right to view full table

यूपीटीईटी सिलेबस 2021 –

परीक्षा में ऊपर दिए गए विषयों के टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके पूर्ण सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीटीईटी 2021 की योग्यता

कक्षा 1 से 5 के लिए

यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डी.एल.एड कोर्स किया होना चाहिए।

या

यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और एन.सी.टी.ई से मान्यता प्राप्त संस्था से बीएड कोर्स किया होना चाहिए।

कक्षा 6 से 8 के लिए

यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डी.एल.एड (बी.टी.सी) कोर्स किया होना चाहिए।

या

यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और एन.सी.टी.ई से मान्यता प्राप्त संस्था से बीएड कोर्स किया होना चाहिए।

कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट एवं एन.सी.टी.ई/ यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से चार साल का बी.ए.बीएड/ बी.ए.एड कोर्स किया होना चाहिए।

कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता की अन्य जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

Recommended Study Material for यूपीटीईटी

  • Computer Sciences & Applications (Paper I, II & III) Previous Years Papers Download
  • Trueman's UGC NET Computer Science Download

यूपीटीईटी 2021 की आवेदन प्रक्रिया

यूपीटेट (UPTET) 2021 परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर लॉगइन करके केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आपके पास स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए। आवेदन पत्र भरने के दिशा निर्देश इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

ऐसे करें यूपीटीईटी 2021 आवेदन –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीटेट 2021 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • आवेदन फीस और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

यूपीटीईटी के लिए परीक्षा फीस –

कैटेगरी

फीस

जनरल / ओबीसी

500 रु.

एससी/ एसटी

300 रु.

पीएच

निःशुल्क

Scroll left or right to view full table

यूपीटीईटी 2021 अन्य विवरण

परीक्षा टाइमटेबल -

यूपी परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में उन आवेदकों की परीक्षा होगी, जिन्होंने 1 से 5वीं कक्षा तक के लिए आवेदन किया है। दूसरी शिफ्ट में उन आवेदकों की परीक्षा होगी, जिन्होंने 6वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है।

  • प्राथमिक स्तर (पेपर 1) - 10 से 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर 2) - 2:30 से 5 बजे तक

यूपीटीईटी प्रवेश पत्र -

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र अलग से नहीं भेजे जाएंगे।

  • सबसे पहले साइट पर जाएं।
  • होमपेज पर प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीटीईटी उत्तर कुंजी -

यूपीटीईटी की उत्तर कुंजी की स्कैन्ड कॉपी रिजल्ट घोषित होने से पहले जारी की जाएगी। उत्तरकुंजी 6 नवंबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

  • सबसे पहले साइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीटीईटी 2021 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट –

आखिर में रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

  • सबसे पहले साइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीटीईटी 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

क्वालीफाई अंक –

परीक्षा कैटेगरी

क्वालीफाई परसेंटेज

अंक

कुल अंक

जनरल

60 प्रतिशत

90

150

ओबीसी/ एससी/ एसटी

55 प्रतिशत

82

150

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण लिंक –

Scroll left or right to view full table

0 Comments