यूपीएससी सीएमएस परीक्षा (UPSC CMS) 2021 - आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा तारीखें, पैटर्न और सिलेबस
हर साल यूपीएससी आयोग सीएमएस (Combined Medical Service Examination) की परीक्षा आयोजित कराता है, जिसके बाद सेंट्रल हेल्थ सर्विस विभाग में विभिन्न पोस्टों पर भर्ती की जाती है। यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (UPSC Combined Medical Service Examination) के जरिए असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर की पोस्टों पर रिक्रूटमेंट की जाती है। आमतौर पर सीएमएस परीक्षा के लिए अधिसूचना अप्रैल के महीने में जारी की जाती है और जुलाई में आयोजित की जाती है।
यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS) 2021 परीक्षा के 10 अप्रैल से आवेदन पत्र जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। जानिए सीएमएसई (CMSE) 2021 परीक्षा के बारे में-
यूपीएससी सीएमएस 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन पत्र उपलब्ध |
10 अप्रैल 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
6 मई 2021 |
परीक्षा |
21 जुलाई 2021 |
रिजल्ट |
सितंबर/ अक्टूबर 2021 |
Scroll left or right to view full table
यूपीएससी सीएमएस 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) 2 स्टेज में आयोजित की जाती है- कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू। कैंडिडेट को पहले चरण सीबीटी में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। सीबीटी स्टेज 500 अंक और इंटरव्यू स्टेज 100 अंक का होता है।
स्टेज 1 (CBT)
- सीबीटी (Computer Based Test) में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2।
- एक पेपर 250 अंक का होता है।
- सीबीटी का कुल 500 अंक का पेपर होता है।
- सीबीटी के दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल है। गलत उतत्र पर 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे।
- एक पेपर 2 घंटे का होता है।
पेपर- 1 |
प्रश्नों की संख्या |
सामान्य चिकित्सा |
96 |
पेडियाट्रिक्स |
24 |
Scroll left or right to view full table
पेपर- 2 |
प्रश्नों की संख्या |
निवारक और सामाजिक चिकित्सा |
40 |
सर्जरी |
40 |
गाईनेकोलॉजी |
40 |
Scroll left or right to view full table
स्टेज 2- (इंटरव्यू)
उम्मीदवारों की लीडरशिप स्किल्स, सोशल स्किल्स और काम के प्रेशर में काम करने की क्षमता को जांचा जाता है।
यूपीएससी सीएमएस 2021 की योग्यता
कैंडिडेट्स सीएसएसई 2021 के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी योग्यता चेक कर लें।
राष्ट्रीयता-
कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए।
1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए नेपाल, भूटान या तिब्बती के शरणार्थी वो भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, वियतनाम या पूर्वी अफ्रीका (केन्या, युगांडा, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया, तंजानिया) से भारतीय मूल के लोग परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा-
जो कैंडिडेट्स यूपीएससी सीएमएस में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, उनकी 32 वर्ष उम्र (1 अगस्त 2021) होनी चाहिए। अन्य वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
- ओबीसी- 3 साल
- एसससी/ एसटी- 5 साल
- पीडब्लयू- 10 साल
- जम्मू एंड कश्मीर कैंडिडेट- 5 साल
- ईसीओएस/ एसएससीओएस- 5 साल
शैक्षिक योग्यता-
- कैंडिडेट के पास एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।
एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट्स भी यूपीएससी सीएमएम 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएमएस 2021 की आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन फीस-
जनरल/ओबीसी |
200 |
एससी/एसटी |
- |
Scroll left or right to view full table
- जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 200 रु. है।
- रिजर्व कैटेगरी एससी/ एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
- आवेदन फीस नेट बैंकिंग के द्वारा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
- एसबीआई बैंक से भी आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएमएस 2021 अन्य विवरण
प्रवेश पत्र 2021-
कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है।
रिजल्ट 2021-
यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS) 2021 का परिणाम परीक्षा के दो महीने बाद घोषित किया जाएगा। इससे पहले उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
FAQ-
प्रश्न 1. यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS) 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
उत्तर. संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
प्रश्न 2. इस परीक्षा को कौन सा संगठन आयोजित करता है?
उत्तर. हर साल यूपीएससी सीएमएसई (UPSC CMSE) आयोजित करता है।
प्रश्न 3. कैंडिडेट्स कैसे आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर. कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न 4. परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर. कैंडिडेट की मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंटर्नशिप के साथ एमबीबीएस होनी चाहिए।
प्रश्न 5. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
उत्तर. जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 200 रु. है। रिजर्व कैटेगरी एससी/ एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
प्रश्न 6. सीएमएस (CMS) 2021 परीक्षा का पैटर्न क्या है?
उत्तर. यह परीक्षा दो स्टेज में आयोजित की जाती है- सीबीटी और इंटरव्यू। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में दो पेपर होते हैं।
प्रश्न 7. यूपीएससी की इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
उत्तर. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
0 Comments