यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021- आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीखें, योग्यता, पैटर्न एवं सिलबेस और परिणाम
यूपीएससी सीएपीएफ एसी (UPSC CAPF Assistant Commandant) परीक्षा का गज़ेटेड ऑफिसर रैंक पोस्ट के लिए आयोजन किया जाता है। पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल होने के लिए यूपीएससी सीएपीएफ एससी (UPSC CAPF AC) परीक्षा देनी होती है।
असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पीरक्षा के जरिए बॉर्डर सिक्योरिची फोर्स (BSF), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) या सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में जा सकते हैं।
आमतौर पर यह परीक्षा साल में एक बार जुलाई या अगस्त के महीने में आयोजित की जाती है। यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा (UPSC CAPF Assistant Commandant Exam) 2021 का नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी किया जाएगा।
आइए आपको बताते हैं इसकी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीखें, परीक्षा पैटर्न और रिजल्ट के बारे में-
यूपीएससी सीएपीएफ एसी (UPSC CAPF AC) परीक्षा 2021-
परीक्षा का नाम |
यूपीएससी सीएपीएफ एसी (UPSC CAPF AC) 2021 |
आयोग |
संघ लोक सेवा आयोग |
आधिकारिक वेबसाइट |
|
रिक्रूटमेंट |
ग्रुप ए (असिस्टेंट कमांटेंट) बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी |
परीक्षा मोड |
ऑफलाइन मोड |
प्रश्नों की संख्या |
पेपर 1- 125, पेपर 2- 07 |
कुल अंक |
पेपर 1- 250, पेपर 2- 200 |
प्रश्न का प्रकार |
पेपर 1- बहुविकल्पीय प्रश्न, पेपर 2- वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न |
परीक्षा समय |
पेपर 1- 2 घंटे, पेपर 2- 3 घंटे |
योग्यता |
बैचलर डिग्री |
Scroll left or right to view full table
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन |
अप्रैल 2021 |
आवेदन पत्र उपलब्ध |
अप्रैल 2021 |
अंतिम तारीख |
मई 2021 |
प्रवेश पत्र |
जुलाई 2021 |
लिखित परीक्षा |
अगस्त 2021 |
रिजल्ट |
सितंबर 2021 |
इंटरव्यू |
नवंबर 2021 |
Scroll left or right to view full table
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021 का परीक्षा पैटर्न-
पार्ट- 1 (लिखित परीक्षा) |
पार्ट- 2 (पीईटी एंड मेडिकल) |
पार्ट- 3 (इंटरव्यू) |
इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित कराए जाते हैं।
पेपर 1 में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न सामान्य क्षमता और खुफिया विषय के आधार पर पूछे जाते हैं।
पेपर 1 कुल 250 अंक का होता है।
पेपर 2 में सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी भाषा एंड समझ और निबंध से प्रश्न पूछे जाते हैं।
पेपर 2 कुल 200 अंक का होता है। |
कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा में योग्य होते हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। |
कैंडिडेट्स को पार्ट 1 और पार्ट 2 में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। |
Scroll left or right to view full table
पीईटी/मेडिकल टेस्ट-
1. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) देना होता है। इसमें 100 और 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंकना जैसे टेस्ट लिए जाते हैं।
2. पुरुषों को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकेंड और महिलाओं को 18 सेकेंड में, 800 मीटर की दौड़ पुरुषों को तीन मिनट और महिलाओं को चार मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
3. साढ़े तीन मीटर ऊंची कूद के लिए दोनों को तीन मौके मिलते हैं। इसी तरह गोला क्षेपण (7.26 किग्रा) साढ़े चार मीटर का होता है।
4. महिलाओं को इसके लिए छूट दी जाती है। आखिर में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है।
इंटरव्यू-
कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद इंटरव्यू/ पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। यह मेडिकल टेस्ट 200 अंकों का होता है और इस चरण में उनकी पर्सनेलिटी, एकेडमिक और हॉबी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021 का सिलेबस-
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में तीन विषयों शामिल हैं, जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
अंग्रेजी- अंग्रेजी व्याकरण, वाक्य सुधार, समझ, निबंध लेखन, काउंटर तर्क, इत्यादि।
सामान्य ज्ञान- शब्दावली, कोडिंग और डिकोडिंग, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, चित्रकारी वर्गीकरण, रिलेशनशिप अवधारणाएं, स्थानिक अभिविन्यास, वक्तव्य निष्कर्ष, अंकगणितीय तर्क, व्यवस्था, विश्लेषण और रैंकिंग इत्यादि।
सामान्य अध्ययन- भारतीय संविधान, सामान्य विज्ञान, सामान्य राजनीति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भूगोल - भारत, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, वर्तमान घटनाक्रम - राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, इतिहास - भारत, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सांस्कृतिक विरासत, प्रतिष्ठित व्यक्तित्व इत्यादि।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2021 की योग्यता
- कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी को सीएपीएफ द्वारा निर्धारित भौतिक मानकों को पूरा करना होगा।
- पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में इस पद के लिए योग्य होने चाहिए।
आयु सीमा-
कैटेगरी |
न्यूनतम |
अधिकतम |
सामान्य |
20 वर्ष |
25 वर्ष |
एससी/ एसटी |
20 वर्ष |
30 वर्ष |
ओबीसी |
20 वर्ष |
28 वर्ष |
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए |
20 वर्ष |
30 वर्ष |
जम्मू एंड कश्मीर कैंडिडेट |
20 वर्ष |
30 वर्ष |
Scroll left or right to view full table
चयन प्रक्रिया 2021-
असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होता है। पीईटी/मेडिकल टेस्ट के बाद उसे इंटरव्यू/पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2021 की आवेदन प्रक्रिया
असिस्टेंट कमांडेंट के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
- सभी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- कैंडिडेट ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नई विंडो खुल जाएगी।
- “सीएपीएफ एससी एप्लीकेशन फॉर्म 2021” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र दो पार्ट- पार्ट 1 और पार्ट 2 में होंगे।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
- परीक्षा शुल्क का नेट बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2021 अन्य विवरण
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021 का प्रवेश पत्र-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “यूपीएससी सीएपीएफ एसी प्रवेश पत्र 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021 का परिणाम-
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट का परिणाम परीक्षा के एक महीने बाद जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
सामान्यतः पूछें जानेवाले प्रश्न-
प्रश्न 1. यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा (UPSC CAPF AC Exam) 2021 के आवेदन पत्र कब जारी किए जाएंगे?
उत्तर. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू की जाएगी।
प्रश्न 2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?
उत्तर. इस परीक्षा की अंतिम तारीख 21 मई 2021 है।
प्रश्न 3. सीएपीएफ एसी (CAPF AC) की लिखित परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
उत्तर. यह परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी।
प्रश्न 4. इस परीक्षा की न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या है?
उत्तर. कैंडिडेट की कम से कम न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
प्रश्न 5. क्या इस परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट अनिवार्य है?
उत्तर. हां, इस परीक्षा के लिए दोनों टेस्टों को पास करना अनिवार्य होता है।
0 Comments