?????? ????????

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण तारीखें

Last Modified on : 13 Dec 2024

एसएससी सीएचएसएल (SSC Combined Higher Secondary Level) परीक्षा के जरिए योग्य कैंडिडेट्स की विभिन्न पोस्ट पर जैसे डीईओ, पोस्टल असिस्टेंट, एलडीसी और सॉर्टिंग असिस्टेंट आदि पर रिक्रूटमेंट की जाती है। हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं। कर्मचारी चयन आयोग भारत की सरकारी रिक्रूटमेंट एजेंसी है। एसएससी आयोग के द्वारा तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की 12वीं पास होनी चाहिए।

एसएससी सीएचएसएल 2021 लेटेस्ट नोटिफिकेशन - एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 की खाली 5134 पदों पर भर्ती की जा रही है। एसएससी सीएचएसएल 2021 परीक्षा की टीयर- I और टीयर- II परीक्षा 4 से 28 मार्च, 2021 और 15 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी। इसकी टीयर- III टाइपिंग/ स्कील टेस्ट दिसंबर 2021/ जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी।  

एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट (SSC CHSL Recruitment) 2021 अवलोकन -

परीक्षा का नाम

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021

आयोजक

कर्मचारी चयन आयोग

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय स्तर टेस्ट

योग्यता

12वीं पास

एसएससी सीएचएसएल 2021 नोटिफिकेशन

17 नवंबर 2021

आवेदन फीस

100 रु.

परीक्षा मोड

टीयर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3

टीयर- III टाइपिंग/ स्कील टेस्ट

दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 (Tentative)

कुल वैकेंसी

5134

Scroll left or right to view full table

 

एसएससी सीएचएसएल 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

17 नवंबर 2021

अंतिम तारीख

27 दिसंबर 2021

प्रवेश पत्र

20 फरवरी 2021

एसएससी सीएचएसएल टीयर I परीक्षा

4 मार्च से 28 मार्च 2021

एसएससी सीएचएसएल टीयर I रिजल्ट

15 जून 2021

एसएससी सीएचएसएल टीयर II परीक्षा

15 जुलाई 2021

एसएससी सीएचएसएल टीयर III परीक्षा

दिसंबर 2021 या जनवरी 2022

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीएचएसएल 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

एसएससी सीएचएसएल 2021 पैटर्न -

कैंडिडेट्स को लिए परीक्षा 3 चरण में आयोजित की जाती है- टीयर- 1, टीयर- 2 व टीयर- 3। टीयर- 1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, टीयर 2 में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चरण के बाद योग्य उम्मीदवारों को टीयर 3 स्कील टेस्ट/ टाइपिंग स्पीड के लिए चुना जाता है।

1. टीयर- 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट

2. टीयर- 2 ऑफलाइन डिस्क्रिप्टिव टेस्ट

3. टीयर- 3 टाइपिंग टेस्ट

टीयर- 1

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 की टीयर 1 परीक्षा चार सेक्शनों में आयोजित की जाती है। इसमें 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक से नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

सेक्शन

सब्जेक्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

1.

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

2.

जनरल अवेयरनेस

25

50

3.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

50

4.

अंग्रेजी भाषा

25

50

 

कुल

100

200

Scroll left or right to view full table

टीयर- 2

यह ऑफलाइन टेस्ट होता है। टीयर- 2 परीक्षा 100 अंक की होती है। परीक्षा में 60 मिनट का समय दिया जाता है।

टीयर 2 परीक्षा

डिटेल

परीक्षा का नाम

वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न

परीक्षा मोड

पैन एंड पेपर मोड

समय सीमा

60 मिनट

भाषा

हिंदी या अंग्रेजी

Scroll left or right to view full table

 

सेक्शन

प्रश्न

अंक

एप्लीकेशन राइटिंग

1

50

निबंध

1

50

कुल

2

100

Scroll left or right to view full table

टीयर- 3

  • केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को टीयर- 3 के लिए बुलाया जाता है, जो टीयर 1 और टीयर- 2 परीक्षा में योग्य होते हैं। टीयर- 3 टाइपिंग टेस्ट में 15 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड को चेक किया जाता है।

एसएससी सीएचएसएल 2021 (SSC CHSL) परीक्षा सिलेबस -

  • जनरल इंटेलिजेंस - इस अनुभाग में वर्बल के साथ नॉन वर्बल कैटेगरी के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस टेस्ट में प्रतीकात्मक संचालन, अर्थपूर्णसमानता, अंकीयसमानता,प्रवृत्तियों,प्रतीकात्मक/ संख्या समानता, अर्थपूर्ण वर्गीकरण, अंतरिक्ष अभिविन्यास,प्रतीकात्मक/ संख्या वर्गीकरण,अंकीय वर्गीकरण से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • अंग्रेजी भाषा - इस सेक्शन में अंग्रेजी भाषा के व्याकरणिक भाग से संबंधित आता है। इस प्रश्न पत्र में रिक्त-स्थान, एक्टिव/पैसिव, डायरेक्ट/इनडायरेक्ट नरेशन, पैसेज आदि आते हैं।
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड - इस सेक्शन में मात्रात्मक योग्यता के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें नंबर सिस्टम, अंकगणित, ज्यामिति, बीजगणित, त्रिकोणमिति, और सांख्यिकीय चार्ट टॉपिक कवर किए जाते हैं।
  • जनरल अवेयरनेस - सामान्य जागरूकता का सेक्शन वर्तमान घटनाओं पर आधारित होता है। इसके प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता, वर्तमान घटनाओं के ज्ञान, करंट अफेयर, भारत और अन्य देशों के बारे में सामान्य जागरूकता से संबधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल 2021 की योग्यता

  • कैंडिडेट्स की किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है।

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया –

कैंडिडेट्स को तीनों टीयर परीक्षा को पास करने के बाद चयनित किया जाता है। टीयर 1 टेस्ट में योग्य होने के लिए कट-ऑफ के अनुसार अंक होने चाहिए। टीयर 2 के लिए टीयर 1 में पास होना अनिवार्य होता है। टेस्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। टीयर 3 के लिए टीयर 2 में योग्य होना अनिवार्य होता है। अंतिम चयन टीयर-2 एवं टीयर-3 स्कोर पर किया जाता है।

एसएससी सीएचएसएल 2021 की आवेदन प्रक्रिया

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा की आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर, 2021 थी। जो उम्मीदवार 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in पर जाएं।
  • होमेपज पर दिए गए “एसएससी सीएचएसएल (CHSL) 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स पंजीकरण करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • लॉग इन के बाद आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
  • आखिर में प्रिंटआउट निकाल लें।

स्टेज- 1 ( ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

स्टेज- 2 (आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना)

स्टेज- 3 (अपलोड स्कैन्ड हस्ताक्षर और फोटोग्राफ)

स्टेज- 4 (आवेदन फीस)

एसएससी सीएचएसएल आवेदन फीस -

  1. जनरल कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 100 रु. है।
  2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  3. कैंडिडेट आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और एसबीआई बैंक चालान से कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल 2021 अन्य विवरण

एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी संख्या –

पद का नाम

वैकेंसी

लोअर डिवीजन क्लर्क

1361

पोस्टल असिस्टेंट

3267

डाटा एंट्री ऑपरेटर

506

कुल

5134

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीएचएसएल ग्रेड पे/ सैलरी –

पद का नाम

ग्रेड पे

सैलरी (रु.)

लोअर डिवीजन क्लर्क

1900

5200 – 20200

पोस्टल असिस्टेंट

2400

5200 – 20200

डाटा एंट्री ऑपरेटर

2400

5200 – 20200

कोर्ट क्लर्क पोस्ट

1900

5200  - 20200

Scroll left or right to view full table

एसएससी सीएचएसएल प्रवेश पत्र –

एसएससी आयोग 2021 के लिए प्रवेश पत्र क्षेत्र के अनुसार जारी करता है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसएससी सीएचएसएल 2021 एडमिट कार्डलिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर/ नाम और जन्मतिथि से लॉग इन करें।
  • आपक प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आखिर में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल 2021 परिणाम –

सीएचएसएल टीयर II का परिणाम अक्टूबर 2021 में जारी किया जाएगा। टीयर II रिजल्ट के बाद टीयर III स्कील टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण की परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आखिर में रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल कट-ऑफ 2021 –

कैटेगरी

कट-ऑफ अंक

कैंडिडेट का नाम

जनरल

143. 50

14371

एचएच

73. 50

545

एससी

122.50

8152

ओबीसी

139.00

15984

वीएच

95.50

605

पूर्व सैनिक

83.00

3898

ओएच

111.50

904

कुल

 

48404

Scroll left or right to view full table

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 टीयर III स्कील टेस्ट कब आयोजित की जाएगा ?

उत्तर. यह परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 के महीने में आयोजित की जा सकती है।

प्रश्न 2. एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. कैंडिडेट्स की किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

प्रश्न 3. इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए।

उत्तर. कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। आयु सीमा में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

प्रश्न 4. एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2021 परीक्षा की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर.  कैंडिडेट्स को लिए परीक्षा 3 चरण में आयोजित की जाती है- टीयर- 1, टीयर- 2 व टीयर- 3। उम्मीदवारों को तीनों टीयर परीक्षा को पास करने के बाद चयनित किया जाता है।

प्रश्न 5. एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाती है?

उत्तर. यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।

0 Comments