?????? ???

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021- आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

Last Modified on : 16 Dec 2024

हर साल स्टेट बैंक एसओ (SBI SO) पदों के लिए नोटिफिकेशन निकालता है। इच्छुक और योग्य लाखों कैंडिडेट्स एसओ पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं। ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को बैंक में इस पद पर काम करने का बेहतरीन मौका मिलता है। विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officers) की भर्ती पोस्ट रेग्युलर/ कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाती है।

एसओ पोस्ट (SO) पर कई पदों के लिए भर्ती की जाती है जैसे- स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, डिप्पी जनरल मैनेजर, डिप्पी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ में रिलेशनशिप मैनेजर, एचआर स्पेशलिस्ट, इंटरनल कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आदि। 

कैंडिडेट्स एसओ (Specialist Cadre Officers) 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, डिप्पी जनरल मैनेजर, डिप्पी मैनेजर पोस्ट के लिए आवेदन करने से पहले परीक्षा के बारे में और चयन प्रक्रिया जानने की जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं एसबीआई एसओ (SBI) 2021 परीक्षा की योग्यता, महत्वपूर्ण तारीख, परीक्षा पैटर्न और परिणाम आदि।

एसबीआई एसओ Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

एसबीआई एसओ 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रम

तारीख

आवेदन पत्र

मार्च 2021

अंतिम तारीख

अप्रैल 2021

Scroll left or right to view full table

एसबीआई एसओ 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू दो स्टेज में आयोजित की जाएगी। टेस्ट कंप्यूटर आधारित होगा।

विषय

कुल प्रश्न

अंक

समय

तर्क (Reasoning)

70

70

 

90 मिनट

अंग्रेजी भाषा (English Language)

50

50

पेशेवर ज्ञान (Professional Knowledge)

50

100

45  मिनट

Scroll left or right to view full table

अंग्रेजी भाषा-

समानार्थी और एंटोनिम्स, त्रुटियों को खोजना, समझना, शब्दावली, गलत शब्द, व्याकरण, एक शब्द प्रतिस्थापन, पैरा-जम्बल्स, तैयारी, सक्रिय-निष्क्रिय, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष वर्णन, वाक्य सुधार, भरें रिक्त स्थान, शब्दों का उपयोग आदि टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।

तर्क-

एसओ परीक्षा के इस सेक्शन में सीरीज़, मिरर इमेजेस, अल्फा न्यूमेरिक, पहेलियां, वक्तव्य और निष्कर्ष और कोडिंग-डिकोडिंग पर प्रश्न पूछे जाते हैं।  

पेशेवर ज्ञान-

अकाउंटेंसी, डायरेक्ट और अप्रत्यक्ष, सिद्धांत और मानक लेखा, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, लेखा परीक्षा की मूल बातें, लेखा प्रबंधन, लागत-लेखा, सूचना प्रौद्योगिकी की मूल शब्दावली, ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान, आदि टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसबीआई एसओ 2021 की योग्यता

विशेप प्रबंधन कार्यकारी अधिकारी (Special Management Executive, Regular)- इच्छुक उम्मीदवारों के पास फाइनेंस में सीए/आईसीडब्ल्यूए/एसीएस/एमबीए या 2 साल का पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। कैंडिडेट के पास इस क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

2. उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager, Regular)- उम्मीदवार की बैचलर डिग्री लॉ (3/5 साल) स्ट्रीम में होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास कम से कम 17 साल का अनुभव होना चाहिए।

3. उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager, Contract)- उम्मीदवार की बैचलर डिग्री लॉ (3/5 साल) स्ट्रीम में होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास कम से कम 17 साल का अनुभव होना चाहिए।

4. उप प्रबंधक (Deputy Manage Regular)- उम्मीदवार की बैचलर डिग्री लॉ (3/5 साल) स्ट्रीम में होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास 4 साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा-

  1. विशेष प्रबंधन कार्यकारी अधिकारी (Special Management Executive, Regular)- आवेदक की आयु 30-40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  2. उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager, Contract)- आवेदक की उम्र 42-52 साल के बीच में होनी चाहिए।
  3. उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager, Regular)- आवेदक की उम्र 42-52 साल के बीच में होनी चाहिए।   
  4. डिप्पी मैनेजर (Deputy Manager, Regular)- आवेदक की उम्र 25- 35 साल के बीच में होनी चाहिए।

Recommended Study Material for एसबीआई एसओ

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

एसबीआई एसओ 2021 की आवेदन प्रक्रिया

एसबीआई एसओ (SBI SO) परीक्षा के आवेदन पत्र मार्च 2021 में उपलब्ध होंगे। इच्छुक कैंडिडेटस आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना भरकर ध्यान से फॉर्म सबमिट कर दें।

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 के लिए आवेदन फीस-

  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 600 रु. आवेदन फीस है।
  • अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू कैटेगरी के लिए 100 रु. आवेदन फीस है।
  • आवेदन फीस इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते हैं।

एसबीआई एसओ 2021 अन्य विवरण

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 की चयन प्रक्रिया-

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। स्टेट बेंक ऑफ इंडिया के द्वारा एसबीआई पीओ की कट ऑफ के लिए फैसला लिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस लिखित परीक्षा के बाद आखिर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 का प्रवेश पत्र-

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की कॉपी होना अनिवार्य है।

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 का रिजल्ट-

एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 परीक्षा का परिणाम वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते है।

FAQ-

प्रश्न 1. एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 परीक्षा के आवेदन पत्र कब जारी किए जाएंगे?

उत्तर. एसओ परीक्षा के आवेदन पत्र मार्च के महीने में जारी किए जाएंगे।

प्रश्न 2. एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 परीक्षा के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर. कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3. इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर. एसओ परीक्षा में कैंडिडेट का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

प्रश्न 4. एसबीआई एसओ (SBI SO) 2021 परीक्षा का आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर. जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 600 रु. और अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू कैटेगरी के लिए 100 रु. आवेदन फीस है।  

प्रश्न 5. एसओ परीक्षा कौन आयोजित करता है?

उत्तर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है, जो कई तरह की पीओ, एसओ और क्लर्क आदि परीक्षाएं आयोजित करता है।

0 Comments