यूपीटेट (UPTET) 2017 परीक्षा में 89% उम्मीदवार रहे विफल, अगली बार के लिए ऐसे करें तैयारी
यूपीटीईटी (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) को जारी किया गया था। अबकी बार की यूपीटेट (UPTET) परीक्षा में सिर्फ 11 फीसदी उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। बाकी के 89 प्रतिशत परीक्षा में असफल रहे।
यूपीटेट (UPTET) 2017 परीक्षा में करीब 9 लाख अभयर्थी ने हिस्सा लिया था, जिसके लिए 1634 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में योग्य हुए हैं वो लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे देखें परिणामः
- सबसे पहले वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) पर जाएं।
- यूपीटेट (UPTET) 2017 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और कोड डालें।
- इसका प्रिंटआउट डाउनलोड करने के बाद संभालकर रख लें।
भविष्य में इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए ऐसे करें तैयारीः
- परीक्षा में आने वाले विषय 1. बाल विकास और अध्यापन 2. हिंदी 3. अग्रेंजी 4. सामाजिक अध्ययन 5. विज्ञान तथा गणित को जान लें।
- आवेदक परीक्षा के प्रारूप को पहले अच्छी तरह समझ लें। प्रारूप और विषय के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें।
- जिस विषय में आप कमजोर हैं, उस विषय पर ज्यादा फोकस करें। बाकी का समय दूसरे विषयों के लिए निकालें।
- परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिन्हें 150 मिनट में करना होगा। इसके लिए आप मॉक टेस्ट हल करके अपना समय प्रबंधन कर सकते है।
- प्रश्नों को हल करने में जो समय लग रहा है उसे ध्यान में रखें। इससे आपको पता चल सकेगा, किस विषय में सवालों को हल करने की गति बढ़ाने की जरूरत है।
- परीक्षा से पहले ऑनलाइन मौजूद परीक्षण से प्रयास करें। आपको जिन विषय में परेशानी है आप रोज अभ्यास करके उसे सुधार सकते हैं।
- जो भी एक दिन पहले पढ़े उसे दूसरे दिन जरूर दोहराएं।
0 Comments