यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से हो सकती है शुरू

Last Modified: 15 Jan 2025

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) 2018 प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र 23 जनवरी को जारी होने की संभावना है। एकेटीयू (Abdul Kalam Technical University)विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया को लेकर वेबसाइट पर अपडेट किया है। यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा का स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजन किया जाता है।

छात्रों को इस परीक्षा के जरिए जैसे स्नातक पाठ्यक्रम(बींटेक/बी.फार्म/बीएचएमसीटी/बीएफएडी/बीएफए) और पीजी पाठ्यक्रम (एमबीए/एमसीए) में दाखिला मिलता है। 

यूपीएसईई(UPSEE) परीक्षा 15, 21, 22 अप्रैल की बजाए अब 29 अप्रैल, 5 और 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।

कैसे करें आवेदन-

  • अभ्यर्थी बीटेक, एमसीए औरअन्य कोर्स के आवेदन के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट www.upsee.nic.in के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन से सुबह 11 बजे और अंतिम दिन 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क-

सामान्य और ओबीसी

1200

महिला/एससी/एसटी/पीएच

600

Scroll left or right to view full table

-आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

योग्यताः

  • इच्छुक उम्मीदवार की यूपी बोर्ड से या किसी मान्यता प्राप्त समिति/विश्वविद्याल से 12वीं होनी चाहिए।
  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक हैं और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट दी गई है।

परीक्षा केंद्र-

यूपीएसईई (UPSEE) 2018 परीक्षा विभिन्न राज्यों जैसे भोपाल, मुंबई, देहरादून, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, पटना और रांची के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर 23 जनवरी को जारी की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन पत्र उपलब्धता

जनवरी के तीसरे हफ्ते में

अंतिम तारीख

मार्च 2018

पत्र में सुधार

मार्च 2018

प्रवेश पत्र

अप्रैल 2018

परीक्षा तिथि

29 अप्रैल और 5-6 मई

परिणाम

मई 2018

काउंसलिंग

जून 2018

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण दस्तावेजः

  1. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रखा गया है।
  2. इसके आलावा 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर आवश्यक हैं।

एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) एक राज्य सरकार विश्वविद्यालय है। जो 21 मई, 2014 से राज्य के लिए प्रौद्योगिकी और अभियांत्रिकी योजना से संबंधी नीति तैयार करने और मार्गदर्शन करने का कार्य संभाल रहा है। अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय 841 संस्थानों से सम्बद्धहै।

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments