यूपीएससी एनडीए एंड एनए(UPSC NDA, NA II ) 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

Last Modified: 03 Jan 2025

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने एनडीए और एनए (NDA, NA II)2018 परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कियाहै। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2018 है। इस एनडीए और एन (NDA, NA II) 2018 परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

अगर अभ्यर्थी 12वीं कक्षा में हैं, वो भी इस रक्षा अकादमी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 386 सीटों पर जिसमें से एनडीए के लिए 339 पदों पर और एनए के लिए44 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल-

पोस्ट

वैकेंसी

एनडीए

339

एनए

44

कुल

383

Scroll left or right to view full table

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी इस वेबसाइट लिंक http://www.upsc.gov.in/apply-online पर जाएं।
  • सबसे पहले पंजीकरण करें।
  • उसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण को भरें।
  • आखिर में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

इसकी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफेकेशन दिया गया है, जहां से अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन फीस-

कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 100 रु का भुगतान करना होगा। अगर कैंडिडेट एससी, एसटी कैटेगरी से है तो आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

परीक्षा केंद्र-

एनडीए और एनएII 2018 परीक्षा के लिए अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरू, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर,रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम आदि परीश्रा केंद्र शामिल है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

कार्यक्रम

तारीख

नोटिफिकेशन

6 जून 2018

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

7 जून 2018

अंतिम तारीख

2 जुलाई 2018

Scroll left or right to view full table

परीक्षा पैटर्न-

सब्जेक्ट

कोड

समय

अंक

गणित

01

2½ घंटे

300

सामान्य योग्यता टेस्ट

02

2½ घंटे

600

कुल

 

 

900

एसएसबी/ इंटरव्यू

 

 

900

Scroll left or right to view full table

ट्रैवलिंग अलाउंस-

पहली बार एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वालों के लिए भारतीय सीमाओं के भीतर स्लीपर शुल्क सहित रेलवे किराया/बस किराया और एसी III टियर के लिए ट्रैवलिंग अलाउंस दिया जाएगा।

Click Here To Read This News In English

यूपीएससी एनडीए Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments