यूपीएससी आईएफएस (UPSC IFS) 2017:मुख्य (Main) परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

Last Modified: 15 Jan 2025

यूपीएससी (Union Public Service Commission)के द्वारा आईएफएस (Indian Forest Services) 2017 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा दी है, वो आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर अपना परीक्षाफल डाउनलोड कर सकते हैं।

योग्य उम्मीदवारों को मुख्य (Main) परीक्षा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आखिर में अंतिम चयनित परीक्षार्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

उम्मीदवारों को कौशल परीक्षणके आधार पर परखा जाता हैऔर उनकी निर्णय लेने की क्षमता को भी देखा जाता है।

साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को यूपीएससी के ऑफिस में धोलपुर हाउस, शाहजहां रोज, नई दिल्ली-110069 पते पर बुलाया जाएगा।

कैसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (upsc.gov.inपर जाएं।
  • आईएफएस (IFS) 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर पीडीएफ को डाउनलोड कर लेँ।
  • आखिर में परिणाम सूची खुल जाएगी।

परीक्षा का प्रारूप-

  • प्रारंभिक (Prelims) चरण में दो पेपर होते हैं। एक पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • मुख्य (Main) परीक्षा चरण में 6 पेपर होने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन आमंत्रित

22 फरवरी 2017

आवेदन पत्र की आखिरी तारीख

17 मार्च 2017

प्रारंभिक परीक्षा

18 जून 2017

मुख्य परीक्षा

3 दिसंबर 2017

Scroll left or right to view full table

यूपीएससी आयोग इन महत्वपूर्ण सीएसई (CSE), आईएफएस (IFS), आईईएस (IES), सीडीएस (CDS) और एनडीए (NDA) परीक्षाओं को आयोजित करता है।

यूपीएससी आईएफएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments