यूपीएससी आयोग ने जारी किया आईईएस प्रारंभिक (IES Prelims) 2018 परीक्षा का रिजल्ट
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) आयोग ने आईईएस (Indian Engineering Services) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रारंभिक परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के बाद मेन परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। यह मेन परीक्षा 1 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार आईईएस (IES) या ईएसई (ESE) की परीक्षा से 3 हफ्ते पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आईईएस प्रारंभिक (Indian Engineering Services(Prelims) परीक्षा के अंक और कट-ऑफ अंतिम रिजल्ट के बाद वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
मेन (Main) परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए आप इन नंबरों पर (011)- 23388088, 23385271/ 23381125/ 23098543 संपर्क कर सकते हैं।
आईईएस (IES) परीक्षा का प्रारूपः
भारतीयअभियांत्रिकी सेवा(IES) तीन चरण में होती है।
- प्रारंभिक )Prelims) परीक्षा
- प्रमुख (Mains) परीक्षा
- साक्षात्कार (Interview)
- प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में दो पेपर होते हैं। एक पेपर 2 घंटे का और दूसरा पेपर 3 घंटे का होता है।
- इसपरीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आवेदक योग्य होते हैं। इसमें किसी प्रश्न का उत्तर गलत देने पर 1/3 नकारात्मक अंकन किए जाएंगे।
- मुख्य (Main) में भी 2 पेपर होते हैं।
- आखिर मेंआवेदक को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के अंक के आधार पर बाद में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
परीक्षा के लिए आयुसीमाः
आवदेक श्रेणी (Candidates Category) |
आयु छूट (Age of Relaxation) |
एससी/एसटी(SC/ST) |
5 साल |
ओबीसी(OBC) |
3 साल |
दिव्यांग (Divyanga) |
10साल |
Scroll left or right to view full table
आयोग हर साल राष्ट्रीयस्तरपर अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के द्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में इंजीनियर की नियुक्तियां की जाती है।कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थानों से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के जरिए मुख्य रूप से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर का चयन होता है।
0 Comments