यूपीएससी प्रवेश पत्र (UPSC Admit Card) 2018- संयुक्त भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा के एडमिड कार्ड हुए जारी

Last Modified: 21 Dec 2024

यूपीएससी संयुक्त भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा(UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Examination) 2018 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।संयुक्त भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 11 जून से जारी किए गए थे। योग्य अभ्यर्थीवेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 29 जून से 31 जुलाई तक 19 परीक्षा केद्रों में आयोजित की जाएगी।

यूपीएसएस (Union Public Service Commission) आयोग ने कुल 70 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए थे। भूभौतिक विज्ञानी, भूवैज्ञानिक और खान मंत्रालय के लिए रसायनज्ञऔर जूनियर हाइड्रोज़ोलॉजिस्टके पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए आपको बताते हैं कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/पर जाएं।
  • होमपेज पर भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानीप्रवेश पत्र के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर में से एक को सेलेक्ट करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

अगर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो कैंडिडेट्स यूपीएससी सुविधा काउंटर से भी संपर्क कर सकते हैं। इन नंबरों पर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 संपर्क कर सकते हैं।

पदों की संख्या-

  • भूभौतिक विज्ञानी, भूवैज्ञानिक और खान मंत्रालय के लिए रसायनज्ञ- 47 पोस्ट
  • जूनियर हाइड्रोज़ोलॉजिस्ट- 23

परीक्षा केंद्र-

अहमदाबाद

जयपुर

इलाहाबाद

जम्मू

बेंगलुरु

कोलकाता

भोपाल

लखनऊ

चंडीगढ़

मुंबई

चेन्नई

पटना

शिलॉग

दिल्ली

शिमला

हैदराबाद

तिरुवनंतपुरम

दिसपुर

कटक

 

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीख-

प्रवेश पत्र

11 जून 2018

परीक्षा की तारीख

29 जून, 30 जून और 1 जुलाई 2018

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

  1. भूविज्ञानी पोस्ट के लिए भूवैज्ञानिक विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  2. भूभौतिक विज्ञानी पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।
  3. रसायनज्ञपोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी डिग्री केमिस्टरी की होनी चाहिए।
  4. जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पोस्ट के लिए मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया-

यूपीएससी संयुक्त भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा (UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Examination) 2018 दो फेस में आयोजित की जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

Click Here To Read This News In English

UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Exam Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments