यूपीएससी सीएमएसई (UPSC CMSE) 2018- परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड

Last Modified: 15 Jan 2025

यूपीएससी आयोग के द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination) 2018 के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी सीएमएसई (UPSC CMSE) 2018 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

सीएमएसई (Combined Medical Services Examination) 2018 परीक्षा के जरिए देशभर में उम्मीदवारों की रेलवे में सहायक डिवीजनल मेडिकल ऑफिसरों की, भारतीय कारखानों स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक चिकित्सा अधिकारियों की और केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल की 454 पोस्टों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड-

  • सबसे पहले वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2018 के लिंक पर क्लिक करें।  
  • आपको नया पेज दिखेगा और क्लिक हेयर पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर फिर से क्लिक करें।
  • दिशा-निर्देश के पेज पर नीचे येस बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं-

https://upsconline.nic.in/eadmitcard/admitcard_cms_2018/admit_card.php#hhh1

सीएमएसई (CMSE) 2018 चयन प्रक्रिया-

जो कैंडिडेट्स पहले चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (दो उद्देश्य प्रकार पेपर) में योग्य होंगे, उन्हें दूसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

सीएमएसई (CMSE) 2018 महत्वपूर्ण बिंदु-

  1. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र की कॉपी ले जाना नहीं भूलें। परीक्षा में हॉल टिकट अनिवार्य है।
  2. उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा स्‍थल पर कोई भी बहुमूल्‍य/ कीमती सामान न लाएं, क्‍योंकि इनकी सुरक्षा सुनिश्‍चित नहीं की जा सकती। आयोग इस संबंध में किसी भी क्षति के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगा।
  3. उम्‍मीदवार यह नोट कर लें कि परीक्षा के दौरान उनके पास कोई मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्रामेबल उपकरण या स्‍टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्‍मार्ट घड़ी आदि या कोई कैमरा या ब्‍लूटूथ उपकरण या कोई अन्‍य उपकरण या संबंधित एक्‍सेसरी चालू या स्विच ऑफ मोड में नहीं होना चाहिए। इन अनुदेशों का उल्‍लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Click Here To Read This News In English

यूपीएससी सीएमएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments