यूपीएससीसीडीएस-I (UPSC CDS) (I) 2017 परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित,सिर्फ 209 अभ्यर्थी हुए पास
सीडीएस-I (Combined Defence ServicesI) परीक्षा का परिणाम 17 नवंबर यानि शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें केवल 209 उम्मीदवार योग्य हो पाए हैं। सीडीएस-I परीक्षा (CDS I) का परिणाम यूपीएससी (UPSC) आयोग के द्वारा जारी किया गया है।
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर देख सकते हैं। सीडीएस-I (CDS I) परीक्षा फरवरी 2017 में आयोजित की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को एसएसबी (Services Selection Board) दूसरे चरण के लिए बुलाया गया था।
ऐसे देखें परिणामः
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर जाएं।
- परिणाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ फाइल खुलने के बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
यूपीएससी सीडीएस (UPSC Combined Defence Services) परीक्षा साल में दो बार भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा की नियुक्ति प्रक्रिया एनडीए (NDA) परीक्षा से मिलती चुलती है। सीडीएस (CDS) में लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी (SSB) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। उम्मीदवार की चयन होने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।
सीडीएस (CDS) के प्रश्न पत्र में कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। पेपर में प्रश्न सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी और गणित इन विषयों से संबंधित आते हैं।
0 Comments