यूजीसी नेट (UGC NET) 2017 परीक्षा का परिणाम जनवरी में किया जाएगा घोषित

Last Modified: 21 Jan 2025

सीबीएसई यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) 2017 परीक्षा का परिणाम जनवरी 2018 में घोषित किए जाने की संभावना है। खबर के अनुसार, नेट (NET) का परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में वेबसाइट पर (cbsenet.nic.in) ऐलान किया जा सकता है। 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) के आधार पर सीबीएसई (CBSE) के द्वारा नेट परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट देखते रहें।

यूजीसी नेट (NET) परीक्षा का 1700 परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया था। इस परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों का कहना था कि पेपर I, II मध्यम और पेपर III मुश्किल आया था।

सीबीएसई समिति (CBSE Board) जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए यूजीसी के तहत नेट परीक्षा (NET Exam) आयोजित कराती है। न्यूनतम पात्रता मापदंड में नेट पास करना जरूरी है।  

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन पत्र जारी होने की तिथि

11 अगस्त 2017

आवेदन की अंतिम तिथि

11 सितंबर 2017

आवेदन शुल्क

12 सितंबर 2017

परीक्षा की तारीख

5 नवंबर 2017

परिणाम

जनवरी दूसरा सप्ताह

Scroll left or right to view full table

एनटीए यूजीसी नेट Previous Years Solved Papers

  • UGC NET Paper 2 Solved Papers - 44 Subjects (E-Book) Download
  • CTET Paper I & Paper II Previous Year Solved Papers (2011 - 2016) (E-Book) Download
  • UGC NET 14 Years Previous Solved Papers + 6000 MCQ Combo (E-Book) Download
  • UGC NET Paper 1- 6000 MCQ (E-book) Download
  • UGC NET Paper 1- 14 Year Solved Paper (E-book) Download

0 Comments