एसएससी सीएचएसएल 2017 (SSC CHSL) टीयर 1 परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई डाउनलोड, आपत्ति करा सकते हैं दर्ज
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने सीएचएसएल 2017 टीयर 1 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2018 है। टीयर-2 (Tier- 2) परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन -
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर टीयर 1 परीक्षा 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करें।
- आखिर में उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहें - कैंडिडेट्स रोल नंबर,पासवर्ड और परीक्षा तिथि के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
पेपर का प्रारुप (Pattern) -
सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा तीन चरण टीयर-1, 2 और 3 में आयोजित कराई जाती है।
संपूर्ण जानकारी |
टीयर-1 |
टीयर-2 |
टीयर-3 |
प्रश्नों की संख्या |
100 |
200-250 |
- |
पाठ्यक्रम |
अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता (बुनियादी अंकगणित कौशल) और सामान्य जागरूकता |
वर्णनात्मक पेपर |
कौशल परीक्षण |
समय |
80 मिनट |
1 घंटा |
- |
Scroll left or right to view full table
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन पत्र उपलब्ध |
18 नवंबर 2017 |
अंतिम तिथि |
18 दिसंबर 5 बजे तक |
टीयर 1 |
4 मार्च से 26 मार्च 2018 |
टीयर 2 |
8 जुलाई 2018 |
Scroll left or right to view full table
पे- स्केल (Pay Scale)
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (Lower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant): 5,200-20,200 रु., ग्रेड पे 1900 रु.
- डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (Postal Assistant/Sorting Assistant): 1500-20200, ग्रेड पे 2400 रु.
- तथ्य दाखिला प्रचालक (Data Entry Operator): 5,200-20200 रु., ग्रेड पे 2,400 रु.
एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 (SSC CHSL Tier 1) परीक्षा 4 से 28 मार्च ऑनलइन मोड में आयोजित की गई थी। कैंडिडेट्स को प्रति उत्तर के लिए 100 रु. का भुगतान करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जल्द प्रिंटआउट निकालें, बाद में वेबसाइट पर उत्तर कुंजी उपलब्ध नहीं होगी।
सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा 2017 करीब 92 शहरों के 438 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 63,49,545 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
0 Comments