एसएससी सीजीएल टीयर-1 (SSC CGL Tier-1) परीक्षा 2017 के प्राप्तांक घोषित, देखें

Last Modified: 23 Nov 2024

एसएससी (Staff Selection Commission) सीजीएल टीयर-1 (CGL Tier-1) परीक्षा के प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं। नौ क्षेत्रों की अलग से प्राप्तांक सूची घोषित की गई है। उम्मीदवार अपने अंक आधिकारिक वेबसाइट (www.ssc.nic.in) पर देख सकते हैं।

सीजीएल टीयर-1 (Combined Graduate Level Tier-1) की परीक्षा के नतीजे 31अक्टूबर 2017 को निकाले गए थे। इस परीक्षा के लिए 15,43,418 उम्मीदवारों नें पंजीकरण कराया था। वहीं परीक्षा की उत्तर कुंजी 8 सितंबर 2017 को जारी हुई थी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।

टीयर-1 में योग्य होने के बाद छात्र टीयर-2 की परीक्षा देंगे। टीयर-2 की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। उम्मीदवार की भर्ती टीयर-1, 2, 3 और 4 के आधार पर होगी। एसएससी सीजीएल टीयर-2 की परीक्षा 10 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

ऐसे देखें अपने प्राप्तांक-

  • सबसे पहले वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाएं।
  • प्राप्तांक को देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल खुलने के बाद आप अपने अकं देख सकेंगे।
  • डाउनलोड करके अपने पास प्रिंटआउट रख लें।

महत्वपूर्ण तारीखें:

  • एसएससी सीजीएल की पंजीकरण तारीख- 16 मई 2017
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 16 जून 2017
  • एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा- 1 से 23 अगस्त 2017
  • टीयर-1 का प्रवेश पत्र- 26 जुलाई 2017
  • परिणाम- 31 अक्टूबर 2017
  • टीयर-2 की परीक्षा- 10 और 11 नवंबर 2017
  • टीयर-2 का प्रवेश पत्र- नवंबर 2017
  • टीयर-2 का परिणाम- दिसंबर 2017
  • टीयर-3 की परीक्षा- 21 जनवरी 2017
  • टीयर-3 का प्रवेश पत्र- दिसंबर 2017
  • टीयर-4 की परीक्षा 2018

एसएससी सीजीएल का अंतिम परिणाम- अप्रैल 2018

0 Comments