इंडियन रेलवे बोर्ड (RRB) 2018 ने निकाली 50,000 पदों के लिए बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई

Last Modified: 15 Jan 2025

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए इंडियन रेलवे बोर्ड बंपर नौकरियों के अवसर लेकर आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आधिकारिक नोटिफेकेशन जारी किया है कि करीब 50 हजार खाली पदों पर भर्तियां की जाएगी। यह 50 हजार भर्तियां असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं।

योग्यता के अनुसार इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी (RRB) ने आवदेन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

इस पद के लिए रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है। जनरल कैटगरी में 18 से 32 साल के बीच उम्र वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं।  

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। इसमें तीन राउंड होते हैं। 

पदों की संख्या -

  • कुल- 50 हजार (50,000)

पद का नाम -

  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर

ऐसे करें अप्लाई -

  • कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकेंगे। साइट में दिए गए असिस्टेंट स्टेशन मास्टर 2018 के लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते हैं।

योग्यता -

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अलावा और भी जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल नोटिफकेशन से पता कर सकते हैं।

पे स्केल -

  • सैलरी: 5200 – 20200 प्रति महीने

उम्र सीमाः

कैटेगरी

उम्र

जनरल

18 – 32 साल

आरक्षित कैटेगिरी

कोई लिमिट नहीं 

Scroll left or right to view full table

सेलेक्शन प्रोसेस -

कैंडिडेट्स की नियुक्ति तीन राउंड के बेस पर की जाएगी।

  • प्रीलिम्स राउंड (Prelims)
  • मेन राउंड (Main)
  • इंटरव्यू राउंड (Interview)

इंडियन रेलवे के बारे मे -

इंडियन रेलवे वर्ल्ड का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंडियन रेलवे को पहली बार बॉम्बे से थाने सन् 1853 में शुरू किया गया था। 2003 में, भारतीय रेलवे को 96 किलोमीटर की ऊंचाई पर सबसे तेज वृद्धि के लिगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। 

0 Comments