यूपीएससी 2017: एनडीए एनए (NDA NA I) परीक्षा की मेरिट सूची जारी, शिवानी जोशी ने किया टॉप

Last Modified: 21 Dec 2024

यूपीएससी (Union Public Service Commission) एनडीए (National Defence Academy) और एनए (Naval Academy I) परीक्षा 2017 की मेरिट लिस्ट जारी कर चुकी है। इस परीक्षा में शिवानी जोशी नाम की परीक्षार्थी ने शीर्ष किया है। शिवानी ने लिखित परीक्षा में और एसएसबी चरण में 1800 में से कुल 1026 अकं प्राप्त किए हैं।

अधिसूचना के अनुसार, 371 सफल उम्मीदवारों के नाम की मेरिट सूची को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर मेरिट सूची को देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट 2017:

  • वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को भरें। 
  • आखिर में पीडीएफ को सुरक्षित करके डाउनलोड कर लें।
  • इसके प्रिंटआउट को संभालकर रखें।
  • लिखित परीक्षा कुल 900 अंक है।
  • और एसएसबी चरण भी कुल 900 अंक का है।

यह परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया गया था।

एनडीए (NDA) परीक्षा के जरिए सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) में भर्तियां की जाती हैं। यूपीएससी (UPSC) हर साल यह परीक्षा आयोजित करता है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में योग्य हो जाते हैं, उन्हें एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

आखिर में एसएसबी (SSB) में पास होने के बाद उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए भेजा जाता है।

Read this article in English

 

यूपीएससी एनडीए Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments