एनटीए (NTA) नें जारी किया प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख और एग्जाम शेड्यूल

Last Modified: 22 Jan 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख और परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test) दिसबंर 2018, जेईई मेन (Joint Entrance Examination Main) 2019, नीट यूजी (National Eligibility cum Entrance Test- UG) 2019, सीमैट (Common Management Admission Test) 2019, जीपैट (Graduate Pharmacy Aptitude Test) 2019 परीक्षाएं शामिल हैं।

यह प्रतियोगी परीक्षाएं एनटीए (National Testing Agency) के द्वारा आयोजित कराई जाएंगी। नीट यूजी (NEET-UG) 2019 परीक्षा साल में एक बार ऑफलाइन आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा सारी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट होंगी।

जुलाई 2018 में एमएचआरडी (MHRD) ने घोषणा की थी कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी, लेकिन एनटीए एजेंसी के फैसले के बाद से नीट-यूजी परीक्षा एक ही बार होगी। इसके अलावा जेईई मेन (JEE Main) 2019 परीक्षा साल में दो बार (जनवरी एवं अप्रैल) कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

एनटीए परीक्षा 2018- 2019 (NTA Exam 2018- 2019) शेड्यूल-

प्रतियोगी परीक्षाएं

मोड

रजिस्ट्रेशन तारीख

प्रवेश पत्र

परीक्षा तारीख

रिजल्ट

यूजीसी नेट दिसंबर 2018

सीबीटी

1 – 30 सितंबर 2018

19 नवंबर 2018

9 – 23 दिसंबर 2018

10 जनवरी 2019

जेईई मेन जनवरी 2019

सीबीटी

1 – 30 सितंबर

2018

17 दिसंबर 2018

6 – 20 जनवरी 2019

31 जनवरी 201+9

जेईई मेन अप्रैल 2019

सीबीटी

8 फरवरी – 7 मार्च 2019

18 मार्च 2019

6 – 20 अपैल 2019

30 अप्रैल 2019

नीट- यूजी मई 2019

पेन एंड पेपर

1 – 30 नवंबर 2018

15 अप्रैल 2019

5 मई 2019

5 जून 2019

सीमैट 2019

सीबीटी

1 – 30 नवंबर 2018

7 जनवरी 2019

28 जनवरी 2019

10 फरवरी 2019

जीपैट 2019

सीबीटी

1 – 30 नवंबर 2018

7 जनवरी 2019

28 जनवरी 2019

10 फरवरी 20019

Scroll left or right to view full table

पहली बार यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच रखी जाएगी। जबकि जेईई मेन 1 की परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 और जेईई मेन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक होगी। साल में एक बार सीमैट और सीपैट दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Click Here To Read This News In English

0 Comments