एनआईएसीएल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट (NIACL Assistant Recruitment) 2018- प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव, यहां देखें

Last Modified: 15 Jan 2025

एनआईएसीएल (New India Assurance Company Ltd.) कंपनी ने असिस्टेंट पदों के लिए रिक्रूटमेंट अधिसूचना जारी की है। इस पोस्ट के लिए 685 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधाकारिक वेबसाइट https://www.newindia.co.in/portal/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2018 है।

नोटिफिकेशन के अनुसार एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रारंभिक (NIACL Assistant Prelims 2018) परीक्षा 8 और 9 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। एनआईएसीएल असिस्टेंट (NIACL Assistant) 2018 लिखित परीक्षा का दो फेज में आयोजन किया जाएगा- प्रीलिम्स एवं मेन। इस परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं।

एनआईएसीएल नया पैटर्न (NIACL New Pattern)-

पहले पेपर एक घंटे का बिना किसी सेक्शनल टाइमिंग के होता था, लेकिन अब एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा (NIACL Assistant Prelims Exam) 2018 में अलग से समय दिया जाएगा। प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अब अधिकतम संख्या में प्रश्नों का प्रयास करने और कट ऑफ स्कोर के लिए एक स्मार्ट रणनीति बनानी होगी। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। नीचे देखिए-

टेस्ट

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

समय

अंग्रेजी भाषा

30

30

20 मिनट

तर्क

35

35

20 मिनट

संख्यात्मक क्षमता

35

35

20 मिनट

कुल

100

100

1 घंटा

Scroll left or right to view full table

एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रारंभिक 2018 परीक्षा (NIACL Assistant Prelims 2018 Exam) में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। मेन परीक्षा के लिए प्रीलिम्स परीक्षा पास करना अनिवार्य है। आखिर में जब मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तो इसमें प्रारंभिक परीक्षा के अंक जोड़े नहीं जाएंगे। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में  आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

16 से 31 जुलाई 2018

आवेदन फीस

16 से 31 जुलाई 2018

टीयर 1 प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा

8 और/ या 9 सितंबर 2018

टीयर 2 मेन परीक्षा

6 अक्टूबर 2018

कॉल लेटर डाउनलोड

परीक्षा से 10 दिन पहले

Scroll left or right to view full table

Click Here To Read This News In English

0 Comments