नीट पीजी (NEET PG) 2018 परीक्षाकी कट ऑफ लिस्ट के बाद जल्द होगी मेरिट लिस्ट जारी

Last Modified: 15 Jan 2025

नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा के परिणाम ऐलान किए जा चुके हैं। एनबीई (National Board of Examination)ने नीट के नतीजे 24 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइटwww.neetpg.nbe.edu.inपर जारी किए हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर कट ऑफ लिस्ट भी देख सकते हैं।

एनबीई (NBE) के अनुसार, अनुसूची तारीख से एक हफ्ते पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि 31 जनवरी को जारी किया जाएगा। एनबीई (NBE) की वेबसाइट पर जाकर ही अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मेरिट लिस्ट आखिर में जारी की जाएगी।

 कट ऑफ लिस्ट-

कैटेगरी

कट-ऑफ स्कोर (1200 में से)

सामान्य

321

एससी/एसटी/ओबीसी

281

पीएच

300

Scroll left or right to view full table

पिछले दो दिनों से साइट सही से काम नहीं कर रही है। इसलिए कई छात्रों ने ट्विट करके नाराजगी जताई थी।

 ऐसे देखें परिणामः

  • सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट https://neetpg.nbe.edu.in/ या www.nbe.edu.in पर जाएं।
  • नीट पीजी के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • इसके बाद परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

 परीक्षा प्रारुप-

उम्मीदवारों से 300 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब 3:30 घंटे में देने होते हैं। एक प्रश्न 4 अंक का होता है। गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाती है।

कुल प्रश्न

300

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पीय

परीक्षा मोड

ऑनलाइन

समय

3:30 घंटे

नकारात्मक अंकन

-1

अंक

सही उत्तर पर 4 अंक

परीक्षा माध्यम

अंग्रेजी

Scroll left or right to view full table

एनबीई के द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मान्यता प्राप्त प्रोवजनल एमबीबीएस प्रमाणपत्र है। एक साल की इंटर्नशिप होना अनिवार्य है।

नीट पीजी (NEET PG) कंप्यूटर आधारित पेपर होता है। इसमें कुल 300 बहुवैकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा से एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलता है।

NEET PG Exam Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments