![](https://www.examsplanner.in/media/neet-logo-examsplanner-hindi.png)
नीट (NEET) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र जनवरी से होंगे उपलब्ध
नीट (National Eligibility Cum Entrance Test) 2018 परीक्षा के आवेदन पत्र जनवरी से जारी किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (cbseneet.nic.in) पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगें। नीट (NEET) परीक्षा 2018 के परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित होंगे। छात्रों को 10 जुलाई से परिणाम के आधार पर महाविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा।
आवेदकों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कार्यक्रम एमबीबीएस (MBBS) या बीडीएस (BDS) में दाखिला मिलता है। नीट (NEET) सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएससी (CBSC) द्वारा हर साल मई के महीने में आयोजित कराया जाता है।
महत्वपूर्ण तारीखें:
- आवेदन पत्र आमंत्रित- जनवरी 2018
- परीक्षा की तारीख- 10 मई 2018
- परिणाम घोषित- जून 2018
- काउंसलिंग- परिणाम के बाद
महत्वपूर्ण दिशानिर्देशः
- नीट (NEET) परीक्षा के आवेदन के लिए आधार कार्ड की जानकारी भरना अनिवार्य है। परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड होने पर ही परीक्षा के लिए योग्य है।
- उम्मीदवार पंजीकरण के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी अपना या परिजनों का डाल सकते हैं।
- परीक्षा के बारे में सभी आधिकारिक जानकारी इन संचार बिंदुओं के माध्यम से भेजे जाएंगे।
आयु सीमाः
- उम्मीदवार की कम से कम 17 साल की आयु होनी चाहिए।
- इस प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 है। ओबीस/एससी/एसटी (SC/ST/OBC) वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
- परीक्षार्थी का जन्म 6 मई 1994 और 1 जनवरी 2002 के बीच होना चाहिए। या 25 साल की उम्र 31 दिसंबर 2018 तक होनी चाहिए।
- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 6 मई 1994 और 1 जनवरी 2002 के बीच का या 31 दिसंबर 2018 तक अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यताः
- नीट (NEET) परीक्षा के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
- छात्र की 12वीं इन विषयों के संयोजन जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग के आवेदक के पास इस परीक्षा को देने के लिए 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। लेकिन इसी श्रेणी के विकलांग आवेदकों के लिए 45 प्रतिशत अंक रखे गए हैं।
- एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) वर्ग में इस परीक्षा को देने के लिए 40 प्रतिशत वाले योग्य है।
नीट (NEET) परीक्षा 2017:
सीबीएससी (CBSC) ने एमबीबीएस की 65,170 सीटों पर और बीडीएस की 25,730 सीटों के दाखिले के लिए नीट 2017 परीक्षा आयोजित की थी।
0 Comments