
नीट (NEET) 2018 यूजी परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी तारीख, जरूरी नहीं है आधार
नीट (National Eligibility Cum Entrance Test) यूजी 2018 ऑनलाइन परीक्षा के आवेदन पत्र जारी किए जा चुके हैं। अब इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2018 शाम 5:30बजे तक आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 13 मार्च रात 11:50 तक किया जा सकता है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार कार्ड नंबर नीट (NEET) 2018 केलिए अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार आवेदन के लिए अन्य आईडी प्रूफ इस्तेमाल कर सकते हैं। नीट यूजी (NEET UG) 2018 परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी।
नीट (NEET) परीक्षा सीबीएसई के जरिए एमबीबीएस/बीडीएस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएससी (CBSC) द्वाराहर साल मई के महीने में आयोजित कराया जाता है।
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले नीट(NEET) 2018 परीक्षा की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र के 4 चरण दिए गए हैं, पहले में पंजीकरण, दूसरे में साइन और फोटो, तीसरे में आवेदन शुल्क और आखिर चौथे चरण में प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
आवेदन पत्र उपलब्ध |
8 फरवरी से 12 मार्च 2018 |
आवेदन भुगतान |
13 मार्च 2018 |
प्रवेश पत्र |
अप्रैल 2018 के दूसरे हफ्ते में |
परीक्षा की तिथि |
6 मई 2018 |
परिणाम |
5 जून 2018 |
Scroll left or right to view full table
योग्यता-
- नीट (NEET) 2018 परीक्षा के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
- छात्र की 12वीं इन विषयों के संयोजन जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (अन्य वर्ग के लिए 40%) के साथ होनी चाहिए
- इन राज्यों के जम्मू और कश्मीर, असम और मेघालय के 12वीं पास छात्रों को आवेदन पत्र में पासपोर्ट नंबर, रशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या कोई वैध आईडी नंबर भरना अनिवार्य है।
- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवार 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा-
- उम्मीदवार की कम से कम 17 साल की आयु होनी चाहिए।
- इस प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 है। ओबीसी/एससी/एसटी (SC/ST/OBC) वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण बातें-
- अब नीट (NEET) 2018 के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है।
- आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1400 रु. और एससी/एसटी/पीएच के लिए 750 रु. है।
- आवेदन पत्र शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई या ई-वॉलेट से जमा कर सकते है।
- प्रश्न पत्र सभी भाषाओं में एक जैसा होगा।
ओपन स्कूल छात्र भी नीट यूजी (NEET UG) 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Latest News:- अब नीट (NEET) 2018 परीक्षा के लिए आधार कार्ड नहीं है अनिवार्य
0 Comments