एनसीईआरटी सीईई परिणाम (NCERT CEE Result) 2018 - परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक
एनसीईआरटी सीईई (NCERT Common Entrance Examination) 2018 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीईई (CEE) 2018 का रिजल्ट एनसीईआरटी के द्वारा जारी किया गया है।
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIEs) की ओर से काउन्सिलिंग और एडमिशन टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। इसके अलावा बीईडी/ बीईडी-एमईडी प्रोग्राम के परिणाम 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। यह परीक्षा 25 शहरों में 10 जून को आयोजित की गई थी। आइए आपको बताते हैं कैसे करें सीईई परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड-
ऐसे देखें परिणाम-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘सीईई 2019 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर पंजीकरण आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड से लॉगिन करें।
- आखिर में सबमिट कर दें।
एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training) के द्वारा आयोजित सीईई परीक्षा से बीएससी बीईडी, बीए बीईडी, एमएससी ईडी, बीईडी, एमईडी और बीईडी-एमईडी (इंटीग्रेटेड) प्रोगाम में दाखिला मिलता है।
आरआईई अजमेर, आरआईई भोपाल, आरआईई भुवनेश्वर, आरआईई मैसूर, और नेरी शिलांग संस्थानों द्वारा इन कार्यक्रमों को पेश किया जाता है।
चयन प्रक्रिया-
बीएससी बीईडी/ बीए बीईडी/ एमएससी ईडी/ बीईडी/ बीईडी-एमईडी/ एमईडी प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स का चयन सीईई प्रवेश परीक्षा (CEE) में स्कोर किए गए 60% अंक और 40% (10+2) एग्रीगेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
काउन्सिलिंग और एडमिशन प्रक्रिया रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएगी। अकादमिक प्रोग्राम क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर, शिलांग और प्ररामभ (स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन) झज्जर, हरियाणा में पेश किए जाएंगे।
एनसीईआरटी (NCERT) के बारे में-
वर्ष 1961 में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1860 अधिनियम XXI) के तहत पंजीकृत एक स्वायत्त संगठन के रूप में की गई थी। केंद्रशासित प्रदेशों में इस संगठन को भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और शिक्षा विभागों को सलाह देने और सहायता करने के लिए गठित किया गया था।
0 Comments