नीट (NEET) 2018 की प्रयास सीमा को 3 से बढ़ाकर किया असीमित

Last Modified: 21 Dec 2024

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) 2018 परीक्षा के लिए प्रयास सीमा को हटा दिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट (NEET) परीक्षा के लिए 3 बार प्रयास करने की सीमा को असीमित कर दिया है। भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council) ने भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नीट (NEET) 2018 परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवार की उम्र 25 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यू की 30 है। न्यूनतम आयु 17 रखी गई है। लेकिन पहले परीक्षार्थी इन आयु सीमा के साथ 3 बार से ज्यादा प्रयास नहीं कर सकते थे। 

नए नियम के आने के बाद सामान्य श्रेणी के आवेदक 17 से 25 की आयु तक 9 बार प्रयास कर सकते हैं। और अन्य श्रेणी के उम्मीदवार 14 बार नीट (NEET) परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं।

नीट (NEET) 2018 परीक्षा प्रक्रिया:

आवेदक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के इस दिए गए लिंक (cbseneet.nic.in) पर जाकर अपनी नीट (NEET) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तारीखें:

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- जनवरी 2018
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख- अप्रैल 2018
  • परीक्षा की तारीख- मई 2018
  • परिणाम घोषित- जून 2018
  • काउंसलिंग- परिणाम के बाद

Read this article in English

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments