ISRO में काम करने का मौका, 33 पदों पर निकली वैकेंसी

Last Modified: 25 Nov 2024

इसरो में फायरमैन (ए), कैटरिंग परिचर (ए), कुक, हिंदी टंकक (टाइपिस्ट) पदों के लिए जॉब्स निकली हैं।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में आवेदकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट्स वेबसाइट www.shar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

इस लिंक http://www.shar.gov.in/RMT/ से सीधे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को भी जान सकते हैं।

लिखित परीक्षा केवल चेन्नई में होगी। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म बेवसाइट पर 27 जनवरी से 16 फरवरी के बीच उपस्थित रहेंगे। 

कुल पद- 33

पदों का विवरणः 

  • फायरमैन (ए)- 07
  • कैटरिंग परिचर (ए)- 17
  • कुक- 08
  • हिंदी टंकक (टाइपिस्ट)- 01

पद संख्या

पद का नाम

पदों की संख्या

आरक्षित पद

योग्यता

22

फायरमैन ‘ए

07

सामान्य-05 एससी-01

एसटी-01

  1. एसएसएलसी/एसएससी अथवा समकउतीर्ण
  2. निर्धारित योग्यता मानदंड तथापरीक्षा मानदंड पूरे होने चाहिए।

23

कैटरिंग परिचर ‘ए’

17

सामान्य-08

ओबीस-04

एससी-05

एसएसएलसी/एसएससी अथवा समकउतीर्ण

24

कुक

08

सामान्य-06

ओबीस-02

एससी-05

एसएसएलसी/एसएससी अथवा समकउतीर्ण

प्रतिष्ठित होटल/कैंटीन में 5 साल का अनुभव

25

हिंदी टाइपिस्ट

01

सामान्य-01

मैट्रिक/स्नातक स्तर पर हिंदी एक विषय के रूप में पढ़ा हो या इन परीक्षाओं को हिंदी माध्यम से पास किया हो।

कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग 25 श.प्र.मि की गति होनी चाहिए।

कंप्यूटर का ज्ञान।

Scroll left or right to view full table

आयु सीमा: 

  • फायरमैन (ए)- 18-25 वर्ष
  • कैटरिंग परिचर (ए)- 18-25 वर्ष
  • कुक- 18-35 वर्ष
  • हिंदी टंकक (टाइपिस्ट)- 18-26 वर्ष

सैलरी-

  • फायरमैन (ए)- 19,900 प्रति महीने
  • कैटरिंग परिचर (ए)- 18000 प्रति महीने
  • कुक- 18-35 19,900 प्रति महीने
  • हिंदी टंकक (टाइपिस्ट)- 25,500 प्रति महीने

 अंतिम तिथिः 16 फरवरी 2018

चयन प्रक्रिया-

  • आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

अन्य जानकारी-

इन पदों से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए इस लिंक http://www.shar.gov.in/RMT/Advt_05_2017.pdf पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

0 Comments