जेईई मेन (JEE Main) 2018 परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

Last Modified: 03 Jan 2025

सीबीएसई के द्वारा जेईई मेन (Joint Entrance Examination Main) 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन (JEE Main) 2018 ऑफलाइन पेपर 18 अप्रैल को आयोजित किया गया था। पेपर 2 का परिणाम 31 मई को जारी किया जाएगा।

उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन (JEE Main) 2018 ऑफलाइन पेपर 18 अप्रैल को आयोजित किया गया था।

ऐसे डाउनलोडकरें परिणाम-

  • सबसे पहले वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘जेईई मेन (JEE Main) परिणाम’ के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें। 
  • इसके बाद परिणाम डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

जेईई मेन (JEE Main) 2018 पेपर 1 की कम्प्यूटर-आधारित परीक्षा देश और विदेश में 258 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परिणाम की महत्वपूर्ण डिटेल-

  • नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • पिता और मां का नाम
  • स्टेट कोड
  • कैटेगरी एवं राष्ट्रीयता
  • कुल अंक
  • ऑल इंडिया रैंक
  • कैटेगरी रैंक
  • जेईई एडवांस्ड 2018 योग्यता की स्थिति
  • कट ऑफ स्कोर

जेईई मेन 2018 संभावित कटऑफ-

संभावना है कि जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा की कट ऑफ 360 में से 80 (+- 5)प्रतिशत अंक हो सकती है। पेपर एनसीईआरटी के आधार पर था। रसायन विज्ञान का पेपर लंबा और मुश्किल था। गणित का पेपर 12वीं सिलेबस के आधार पर आया था और भौतिक विज्ञान 11वीं सिलेबस के आधार पर आया था।

प्रयासों की संख्या-

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए तीन बार तक अप्लाई कर सकते हैं।

आईआईटी चयन प्रक्रिया-

जो उम्मीदवार जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा में पास होते हैं, वही जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए योग्य होते हैं। आखिर में दोनों प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आईआईटी में दाखिला मिलता है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

ऑफलाइन परीक्षा

8 अप्रैल 2018

ऑनलाइन परीक्षा

15 और 16 अप्रैल 2018

उत्तर कुंजी

24-27 अप्रैल 2018

परिणाम

30 अप्रैल 2018

Scroll left or right to view full table

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के बारे में-

जेईई (JEE)परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।जिसे सीबीएसई(CBSE) समिति आयोजित करती है।इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को अभियांत्रिकी/वास्तुकला कार्यक्रमों केएनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थानों में दाखिला मिलता है।

Click Here To Read This News In English

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments