जेईई एडवांस्ड(JEE Advanced) पाठ्यक्रम 2018:रसायनविज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित
सीबीएसई (CBSE) समितिशीर्ष तकनीकी शिक्षण संस्थान नीट (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) अन्य संस्थान और महाविद्यालय में छात्रों को दाखिला देने के लिए जेईई (JEE) परीक्षा आयोजित करती है।
जेईई परीक्षा (Joint Entrance Examination) में दो चरण होते हैं। पहले चरण में मुख्य (Main) परीक्षा और दूसरे चरण में एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा होती है। जेईई मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल और एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।
जो छात्र जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगें वो जेईई एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Exam) के लिए योग्य हो जाएंगे।
जेईई एडवांस्ड 2018 पाठ्यक्रमः
1. रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र में भौतिक रसायन (Physical chemistry),अकार्बनिक रसायन विज्ञान (Inorganic chemistry), कार्बनिक रसायन (Organic chemistry) के विषयों को शामिल किया गया है।
2. गणित के पाठ्यक्रम में बीजगणित (Algebra), त्रिकोणमिति (Trigonometry), विश्लेषणात्मक ज्यामिति (Analytical Geometry), अंतर कलन (Differential Calculus), समाकलन गणित (integral Calculus) और वेक्टर (Vectors) विषयशामिल हैं।
3. भौतिक विज्ञान में परीक्षार्थियों से सामान्य (General), यांत्रिकी (Mechanics), थर्मल भौतिकी (Thermal Physics), विदुयत और चुंबकत्व (Electricity and magnetism), प्रकाशिकी (Optics) व आधुनिक भौतिकी (Modern physics) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
4. वास्तु-कला योग्यता परीक्षण में हस्तमुक्त चित्रकारी (Freehand drawing), ज्यामितीय चित्रकारी (Geometrical drawing), तीन आयामी धारणा (Three-dimensional perception), वास्तु जागरूकता (Architectural awareness), कल्पना और सौंदर्य संवेदनशीलता (Imagination and aesthetic sensitivity) विषयों को शामिल किया गया है।
जेईई (JEE) प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाती है। 2018 में परीक्षा आईआईटी (IIT) कानपुर के द्वारा आयोजित की जाएगी।
0 Comments