इग्नू (IGNOU) 2017: दिसंबर टर्म एंड के रिजल्ट और ग्रेड कार्ड हुए जारी, देखें यहां

Last Modified: 15 Jan 2025

7 फरवरी 2018: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2017 परिणाम के ग्रेड कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अपने ग्रेड कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्रेड कार्ड तीन अलग-अलग कैटेगरी बीसीए/एमसीए/एमपी/एमपीबी, बीडीपी/बीए/बी.कॉम/बीएससी और अन्य प्रोग्राम में विभाजित है।

दिसबंर 2017 परीक्षा के रिजल्ट और ग्रेड कार्ड 6 फरवरी को घोषित किए गए हैं। 2017 की इस परीक्षा में 4,97,883 छात्रों ने भाग लिया था।

ग्रेड कार्ड (Grade Card) 2017 -

ग्रेड कार्ड नीचे दिए गए चरणों से डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

  • सबसे पहले वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ग्रेड कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने कोर्स को चुनें।
  • नया पेज खुलने पर कार्यक्रम और रोल नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • छात्र का ग्रेड कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आखिर में डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

दिसंबर परिणाम 2017 -

रिजल्ट नीचे दी गई प्रक्रिया से डाउनलोड करें।

  • सबसे पहले वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए टर्म एंड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘दिसबंर 2017 परिणाम’ पर फिर से क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर 9 संख्या का रोल नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आखिर में डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

ग्रेड कार्ड तीन अलग-अलग कैटेगरी में दिया गया है।

  1. बीसीए/एमसीए/एमपी/एमपीबी
  2. बीडीपी/बीए/बी.कॉम/बीएससी
  3. अन्य प्रोग्राम
  4. इसके अलावा अलग से दिसंबर 2017 परीक्षा रिजल्ट लिंक भी उसी पेज पर दिया गया है।

महत्वपूर्ण बातें -

  • अगर किसी छात्र को पेपर फिर से चेक कराना है, तो उन्हें एक पेपर के 750 रु. देने होंगे।
  • जिन छात्रों ने दिसंबर 2017 की परीक्षा दी हैं लेकिन वो किसी पेपर में सफल नहीं हुए हैं, तो वो फिर से परीक्षा पत्र सबमिट कर एग्जाम दे सकते हैं।

इग्नू के बारे में -

इग्नू यूनिवर्सिटी की सन् 1985 में स्थापना हुई थी। यह विश्वविद्यालय डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती है। इसकी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में शाखाएं हैं।

Read this News in English - Click Here

0 Comments