इग्नू (IGNOU) जुलाई 2018: पीएचडी और एमफिल कार्यक्रम में दाखिले के लिए करें आवेदन

Last Modified: 14 Jan 2025

इग्नू (IGNOU) पीएचडी और एमफिल 2018 के पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। छात्र इग्नू की वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in से इन दोनों कार्यक्रम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इग्नू ने नोटिफकेशन रेगुलर प्रोग्राम पीएचडी (PhD) और एमफिल (MPhil) के लिए जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से प्रारंभ हो गए हैं। जुलाई 2018 के कार्यक्रम में दाखिले के लिए 16 फरवरी से पहले आवेदन करना अनिवार्य है।

पीएचडी 5 साल और एमफिल 4 साल की होगी। पीएचडी एवं एमफिल जुलाई 2018 कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा 4 मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा का विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा जैव रसायन, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है।

जो उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे उन्हें दूसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। संभावना है कि चुने हुए छात्रों की लिस्ट 6 अप्रैल को जारी की जा सकती है।

इग्नू (IGNOU) पीएचडी (PhD) विभिन्न विषयों में उपलब्ध है...

  • मनोविज्ञान
  • नृविज्ञान
  • समाजशास्त्र
  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • इतिहास
  • लिंग और विकास अध्ययन
  • महिला अध्ययन
  • भूगोल
  • अनुवाद अध्ययन
  • आंकड़े
  • खाद्य और पोषण विज्ञान
  • पर्यावरण विज्ञान
  • भूविज्ञान
  • प्रबंध
  • लाइफ विज्ञान
  • वाणिज्य
  • हिंदी
  • दूरस्थ शिक्षा
  • नर्सिंग
  • सोशल वर्क
  • भौतिक विज्ञान
  • जैव विज्ञान
  • रसायन विज्ञान अनुशासन

इग्नू (IGNOU) एमफिल (MPhil) विभिन्न विषयों में उपलब्ध है...

  • नागरिक सास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • अनुवाद अध्ययन
  • सामाजिक कार्य
  • वाणिज्य
  • दूरस्थ शिक्षा
  • रसायन विज्ञानs

योग्यता -

कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता 55 प्रतिशत के साथ जनरल कैटेगरी के लिए और 50 प्रतिशत अंक अन्य वर्ग के लिए हैं।

Click here - Read this News in English

0 Comments