आईबीपीएस (IBPS) ने जारी किए आरआरबी VI 2017 अधिकारी स्केल साक्षात्कार के प्रवेश पत्र

Last Modified: 15 Jan 2025

आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) ने आरआरबी VI अधिकारी स्केल (RRB VI Officers Scale) के साक्षात्कार के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I मुख्य और एकल चरण परीक्षा अधिकारी स्केल II और III की परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी।

कैसे करें डाउनलोड प्रवेश पत्रः

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर सीआरपी आरआरबी VI (CRP RRB VI) के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसमें पंजीकरण आईडी और पासवर्ड डालें।
  • आवश्यक जानकारी डालने के बाद आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
  • प्रिंटआउट संभालकर रख लें।

आरआरबी (RRB) अधिकारी स्केल I, II और III के परीक्षा चरण:

  1. अधिकारी स्केल I पद के लिए प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, मुख्य (Mains) परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) देना पड़ता है।
  2. अधिकारी स्केल II और III पद में एकल चरण ऑनलाइन परीक्षा (Single Stage Online Exam) और साक्षात्कार (Interview) शामिल होता है। 

भर्तियां:

  1. अधिकारी स्केल I- 5,123
  2. अधिकारी स्केल II- 1,581
  3. अधिकारी स्केल III- 169
  4. कार्यालय सहायक - 8,298 

आईबीपीएस (IBPS) एक स्वायत्त समिति है जो संगठनों को भर्ती, चयन, नियुक्ति, डिजाइन, और उपयुक्त माप उपकरणों/परीक्षणों के विकास जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है।

Read this article in English

IBPS RRB Exam Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

0 Comments