नीट (NEET) 2018 परीक्षा 107 नहीं 150 शहरों में की जाएगी आयोजित, देखिए नए परीक्षा केंद्रों की सूची

Last Modified: 22 Dec 2024

नीट (National Eligibility and Entrance Test) परीक्षा 2018 के लिए नए परीक्षा केंद्र शामिल किए गए हैं। यूनियन एचआरडी मंत्री प्रकाश जवाड़ेकर ने नए परीक्षा केंद्रों को शामिल करने की घोषणा की है। जिन शहरों की लिस्ट जारी की गई है, वो नीट (NEET) 2017 की सूची में मौजूद नहीं है।

इस फैसले पर जावड़ेकर का कहना है कि देशभर के शहरों के परीक्षा केंद्रों की संख्या 107 से बढ़ाकर150 कर दी गई है। इससे उम्मीदवारों को अपने परीक्षा स्थान पर पहुंचने में आसानी होगी। नीट (NEET) 2018 परीक्षा के लिए 43 नए एग्जाम सेंटर लिस्ट किए गए हैं। अब परीक्षा 150 शहरों में आयोजित की जाएगी।

इससे पहले नीट (NEET) 2017 परीक्षा 107 शहरों में आयोजित की गईथी। यह भी कहना है कि नीट परीक्षा 2018 के लिए चार हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने जिन शहरों से आवेदन किया है उन्हें परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है। जो पहले नीट (NEET) 2017 के परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में नहीं थे।

ये है नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट-

आंध्र प्रदेश (5)

असम (2)

गुजरात (3)

महाराष्ट्र (6)

ओडिशा (4)

तमिलनाडु (2)

केरल (5)

तेलंगाना (2)

पश्चिम बंगाल (3)

उत्तर प्रदेश (3)

छत्तीसगढ़ (1)

जम्मू और कश्मीर (1)

झारखंड (1)

हिमाचल प्रदेश (1)

राजस्थान (1)

पंजाब (1)

कर्नाटक (1)

उत्तराखंड (1)

Scroll left or right to view full table

इस साल नीट (NEET) 2018 परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbseneet.nic.inपर जाकर 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन शुल्क 10 मार्च रात 11:30 तक जमा कर सकते हैं।

अगर किसी के आधार कार्ड में केवल माता का नाम है, तो आवेदन पत्र में पिता का नाम लिखना भी अनिवार्य है।

नीट (NEET) के बारे में-

नीट (NEET) सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई (CBSE) द्वाराहर साल मई के महीने में आयोजित किया जाता है। आवेदकों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स एमबीबीएस या बीडीएस में दाखिला मिलता है।

Read This News In English

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments