गेट (GATE) परीक्षा 2018 की तैयारी के लिए वेबसाइट से डाउनलोड करें मॉक टेस्ट

Last Modified: 23 Dec 2024

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा 2018 के लिए मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए वेबसाइट (gate.iith.ac.in) से मॉक टेस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इन मॉक टेस्ट से परीक्षार्थी को परीक्षा का प्रारूप समझने में और कैसे परीक्षा की तैयारी करनी है इसका पता चलेगा। इसके अलावा समय प्रबंधन रणनीति में मदद मिलेगी।  

आईआईटी, गुवाहटी के द्वारा गेट (GATE) 2018 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 को आयोजित कराई जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें मॉक टेस्टः

  • सबसे पहले (gate.iitg.ac.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर मॉक टेस्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जरूरत के अनुसार विषय चुनें।
  • इसके बाद लॉग इन करते समय जानकारी को भरें।
  • आखिर में मॉक टेस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

आईआईटी गुवाहटी ने सभी आवेदकों से कहा है कि जिसकी ईमेल आईडी और फोन नंबर गेट (GATE) पत्र भरते समय जांची नहीं गई हैं, वो अभी भी लिंक कर सकते हैं।

गेट (GATE) परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 5 जनवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक जीओएपीएस वेबसाइट (appsgate.iitg.ac.in) पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

गेट परीक्षा स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमई (ME), एमटेक (MTech) आदि में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

महत्वपूर्ण तारीखें:

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड- 5 जनवरी 2018
  • गेट परीक्षा- 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2017
  • परिणाम- 17 मार्च 2018

Read this article in English

GATE Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments