गेट (GATE) 2018 परीक्षा का कैसे और कहां से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

Last Modified: 23 Nov 2024

गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 5 जनवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट (gate.iitg.ac.in) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। गेट (GATE) परीक्षा आईआईएससी (IISC) और 7 आईआईटी (IIT) संस्थानों के द्वारा चक्रानुक्रम में सामूहिक रूप से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 3, 4. 10 और 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी।

कैसे करें डाउनलोडः

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर प्रवेश कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें।
  • आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आखिर में आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं।

विषय कोड के अनुसार इन समय पर होंगे पेपरः

एमई, ईवाई, पीई, एक्सई, एक्सएल- 3 फरवरी को 9 से 12 बजे

एमई, एई, एमए, पीआई- 3 फरवरी को 2 से 5 बजे

सीएस, एमएन- 4 फरवरी को 9 से 12 बजे

एजी, एआर, बीटी, सीएच, सीवाई, जीजी, आईएन, एमटी, पीएच, टीएफ- 4 फरवरी को 2 से बजे

ईसी- 10 फरवरी को 9 से 12 बजे

ईई- 10 फरवरी को 2 से 5 बजे

सीई- 11 फरवरी 9 से 12 बजे और 2 से 5 बजे

गेट (GATE) परिणाम 2018-

  • गेट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 17 मार्च 2018 को घोषित किया जाएगा।
  • आवेदक अपना परिणाम रोल नंबर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

Read this article in english

GATE Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments