गेट (GATE) 2018 परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Last Modified: 21 Dec 2024

आईआईटी, गुवाहटी ने गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। गेट (GATE) 2018 परीक्षा 3, 4, 10 and 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी।

हाल ही में आईआईटी ने उत्तर कुंजी 14 मार्च को जारी की थी। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड  20 मार्च से 31 मई के बीच में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) के द्वारा इंजीनियरिंग पीजी कोर्स पेश किए जाते हैं, उनमें दाखिला लेने के लिए गेट (GATE) परीक्षा देनी जरूरी होती है।

ऐसे डाउनलोड करें गेट 2018 परीक्षा का परिणाम -

  • सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाएं।
  • होमपज पर दिए गए ‘जीओएपीएस परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें।
  • नया पेज खुलने पर परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

योग्य उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड जीओएपीएस (GOAPS) पोर्टल से डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। गेट 2018 के स्कोर परिणाम घोषित होने से लेकर तीन महीने तक मान्य होंगे। अगर अभ्यर्थी 31 मई के बाद कार्ड डाउनलोड करते हैं तो उन्हें 500 रु. का भुगतान करना होगा।

गेट (GATE) 2018 स्कोर कार्ड के कई चीजों के लिए महत्वपूर्ण है। इसका इस्तेमाल कई कॅरियर ऑप्शन के लिए किया जा सकता है।

एम.टेक प्रवेश, फाइनेंशल असिस्टेंट (स्कोरशिप/असिस्टेंटशिप) आदि के लिए गेट स्कोर कार्ड आवश्यक होता है। इसके अलावा स्कोर के आधार पर केंद्रीय सरकारी संस्थान में दाखिला मिलता है।

पीएसयू (PSUs) के द्वारा गेट (GATE) परीक्षा के स्कोर सेसरकारी जॉब सेक्टर के कई क्षेत्रों में बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलता है।

कुछ कंपनियां भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियन गेट स्कोर के आधार पर नौकरी प्रदान करती हैं।

इसके अलावा गेट स्कोर ग्रुप ए पोस्ट के लिए भी मान्य होते हैं- जैसे सीनियर फील्ड ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर और सीनियर रिसर्च (एस एंड टी) आदि।

Read this News in English - Click Here

GATE Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments