स्नैप (SNAP) परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड

Last Modified: 21 Dec 2024

स्नैप (Symbiosis National Aptitude Test) परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (snaptest.org) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

स्नैप (SNAP) परीक्षा 17 दिसंबर को 102 शहरों में आयजित की जाएगी। आइए जानते हैं इस परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण बातें...

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्रः

  • सबसे पहले वेबसाइट (snaptest.org) पर जाएं।
  • होमपेज पर प्रवेश पत्र के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी स्नैप (SNAP) आईडी और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

स्नैप (SNAP) परीक्षा के महत्वपूर्ण तथ्यः

  • स्नैप (SNAP) परीक्षा 2017 अब कंप्यूटर के माध्यम से 150 प्रश्नों के साथ ऑनलाइन 2 घंटे की होगी।
  • सिम्बिओसिस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय हर साल स्नैप परीक्षा आयोजित कराता है।
  • स्नैप परीक्षा के द्वारा कम बजट में एमबीए कार्यक्रम के लिए करीब 150 सिम्बिओसिस

प्रबंधन महाविद्यलयों में प्रवेश का अवसर मिलता है।

  • पंजीकरण और आवेदन पत्र शुल्क 1750 रु. है।
  • आपको अपनी पसंद के अनुसार पसंदीदा सिम्बिओसिस इंस्टीट्यूट से अलग से आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें:

  1. प्रवेश पत्र डाउनलोड- 1 से 17 दिसंबर
  2. स्नैप परीक्षा तिथि- 17 दिसंबर
  3. परिणाम तिथि- 28 दिसंबर

यह प्रवेश परीक्षा सिम्बिओसिस विश्वविद्यालय, पुणे के द्वारा आयोजित कराई जाती है। हर साल छात्र विभिन्न महाविद्यालयों या संस्थानों के प्रबंधन कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा देते हैं।

स्नैप (SNAP) परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद हर संस्थान जीई-पीआईडब्ल्यूएटी (GE-PIWAT) प्रक्रिया को शुरू करता है।

Read this article in English

0 Comments