यूजीसी नेट (UGC NET) 2017 परीक्षा के प्रश्न पत्र हुए जारी, भविष्य में आएंगे काम
सीबीएससी (Central Board of Secondary Education) ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (cbscnet.nic.in) से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के नतीजे जनवरी 2018 को ऐलान किए जाने की संभावना है। परीक्षा मे योग्य होने के लिए सामान्य (General) श्रेणी के आवेदकों को 40 प्रतिशत अंक पेपर I और II में और 50 फीसदी अंक पेपर III में हासिल करने होंगे। वहीं ओबीसी (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।
ऐसे देखें प्रश्न पत्रः
- सबसे पहले वेबसाइट cbscnet.nic.in पर जाएं।
- नेट प्रश्न पत्र के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा का नाम और प्रश्न पत्र को चुनें।
- इसके बाद आप प्रश्न पत्र देख सकेंगे।
- आवेदक प्रश्न पत्र से भविष्य में मदद ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि- 11 अगस्त 2017
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2017
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि- 12 सितंबर 2017
परीक्षा की तारीख- 5 नवंबर 2017
नेट (NET) परीक्षा इस साल 5 नवंबर को 91 शहरों के 1700 परीक्षा भवन में आयोजित की गई थी।
यह परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि पेपर I और पेपर II मध्य श्रेणी का रहा यानि ज्यादा जटिल नहीं था और पेपर III मुश्किल था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भी पाठ्यक्रम से बाहर नहीं आया।
सीबीएससी द्वारा नेट परीक्षा का यूजीसी के तहत व्याख्याता पद और जेआरएफ प्रदान करने के लिए आयोजन किया जाता है।
0 Comments