सीबीएसई (CBSE)10 वीं परीक्षा 2018: विज्ञान विषय के सैंपल पेपर जारी, तैयारी में मिलेगी मदद

Last Modified: 15 Jan 2025

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने कुछ सैंपल पेपर जारी किए हैं। अगले साल मार्च 2018 में सीबीएसई (CBSE) समिति 10वीं कक्षा की परीक्षा को आयोजित करेगी। पहले सुनने में आ रहा था कि फरवरी महीने में यह परीक्षा आयोजित की जानी है।

10वीं परीक्षा के विज्ञान विषय के 10 सैंपल पेपर, अंकन योजना और परीक्षा प्रारूपसीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbseacademic.in)पर उपलब्ध हो चुके हैं। साल 2017-2018 10वीं परीक्षा के लिए छात्र यहां से यह प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इन सैंपल पेपर और परीक्षा प्रारूप से छात्र को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

विज्ञान विषय के सैंपल पेपर, परीक्षा प्रारूप और अंकन योजना इस प्रकार है...

  1. 10वीं परीक्षा के विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र में कुल 27 प्रश्न होंगे।
  2. हर एक 3 अंक वाले तीन प्रश्नों में आंतरिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। 5 अंक वाले में दो प्रश्न और 2 अंक वाले में 1 प्रश्न में भी आंतरिक विकल्प होंगे।
  3. व्यावहारिक आधारित प्रश्नों का उत्तर देने पर 12 अंक दिए जाएंगे।
  4. 1 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर एक वाक्य में होना चाहिए।
  5. 2 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर 30 शब्दों में होना चाहिए।
  6. 3 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर 50 शब्दों में होना चाहिए।
  7. 5 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर 70 शब्दों में होना चाहिए।
  8. 3 अंक वाले प्रश्नोंके लिए 50 शब्दों में उत्तर देने की आवश्यकता होगी।
  9. छात्रों को विज्ञान पेपर के लिए कुल 3 घंटे दिए जाएंगे।
  10. सीबीएसई (CBSE) 10वीं कक्षा के सैंपल पेपर से छात्र बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

0 Comments