जानें नीट (NEET) 2018 के बारे में जरूरतमंद बातें, 10 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

Last Modified: 23 Nov 2024

नीट (National Eligibility cum Entrance Test) 2018 परीक्षा सीबीएसई (CBSC) के द्वारा अगले साल 10 मई को आयोजित की जाएगी। अभयर्थी वेबसाइट (cbseneet.nic.in) पर जाकर परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं।

नीट (NEET) 2017 परीक्षा 7 मई को 10 भाषाओं में 1921 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। नीट (NEET) 2018 की आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2018 से शुरू होगी। इस परीक्षा को 25 साल से ऊपर आयु के उम्मीदवार भी दे सकेंगे।

आवेदकों को इस नीट (NEET) परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स एमबीबीएस या बीडीएस में दाखिला मिलता है। नीट (NEET) सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएससी (CBSC) द्वारा हर साल मई के महीने में आयोजित कराया जाता है।

नीट (NEET) 2018 योग्यताः

शैक्षिक योग्यता-

  • नीट (NEET) परीक्षा के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • छात्र की 12वीं इन विषयों के संयोजन जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के आवेदक के पास इस परीक्षा को देने के लिए 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। लेकिन इसी श्रेणी के विकलांग आवेदकों के लिए 45 प्रतिशत अंक रखे गए हैं।
  • एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) वर्ग के लिए 40 प्रतिशत है। 
  • ओबीस/एससी/एसटी (SC/ST/OBC) में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

नीट (NEET) परीक्षा 2018 प्रारूप:

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन

भाषा

अंग्रेजी, उड़ीया, तमिल, असमिया, तेलगू, हिंदी, मराठी, कन्नड़, बंगाली और गुजराती

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पी प्रश्न

प्रश्न की संख्या

180

विषय

भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान

अंक योजना

4 अंक सही उत्तर

नकारात्मक अंकित

-1 अंक गलत उत्तर पर

Scroll left or right to view full table

 

विषय (Subject)

प्रश्न संख्या (No. of questions)

अंक (Marks)

भौतिक विज्ञान (Physics)

45

180

रसायन विज्ञान (Chemistry)

45

180

वनस्पति विज्ञान (Botany)

45

180

प्राणि विज्ञान (Zoology)

45

180

कुल (Total marks)

180

720

Scroll left or right to view full table

नीट परीक्षा में परिवर्तनः

  • यूएचएम (Union Health Ministry) का कहना है कि अब उम्मीदवार नीट 2018 परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 6 अलग भाषाओं में भी परीक्षा दे सकेंगे।
  • ये छः भाषा हैं- गुजराती, मराठी, बंगाली, असमिया, तेलगु और तमिल

Read this article in English

नीट Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments