सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 2018 परीक्षा 10+2 के पेपर 5 मार्च से होंगे शुरू, जनवरी में होगी डेटशीट जारी

Last Modified: 15 Jan 2025

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) 10वीं और 12वीं की 2018 बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होने जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों कक्षा के पेपर होली के बाद 5 मार्च से शुरू किए जाएंगे।

सीबीएसई (CBSE) वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आमतौर परीक्षाएं 1 या 2 मार्च से प्रारंभ की जाती हैं, लेकिन इस बार होली का त्योहार 2 मार्च का है। इस लिए 5 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

खबर के अनुसार, 12वीं परीक्षा के पेपर अप्रैल महीने तक जारी रहेंगे। और 10वीं कक्षा के मार्च में ही पेपर खत्म हो जाएंगे। परीक्षा पंजीकरण प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी हो चुकी है। 10वीं के लिए करीब 18 लाख छात्रों ने और 12वीं के लिए 11 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकृत कराया है।

2017 में 12वीं के पेपर 3 मार्च से 29 अप्रैल और 10वीं कक्षा के पेपर 9 मार्च से 10 अप्रैल को आयोजित किए गए थे। जिसमें कुल 10,88,891 छात्रों में से 6,28,865 लड़कों ने और 4,60,026 लड़कियां ने 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा 16 लाख छात्र ने दी थी।

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 10वीं और 12वीं की डेटशीट जनवरी 2018 के महीने में जारी करने की संभावना है। पिछले साल डेट शीट 9 जनवरी को जारी की गई थी।

0 Comments