कैट 2017 की महत्वपूर्ण तारीखें, 26 नवंबर को होनी है परीक्षा

Last Modified: 23 Nov 2024

भारत में आईआईएम (Indian Institute of Management) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली कैट (Common Admission Test) परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। कैट 2017 प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी जारी हो चुकी हैं।

इस परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। एमबीए (MBA) कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र कैट (CAT) परीक्षा देते हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है।

छात्रों को कैट (CAT) प्राप्तांक से 100 से ज्यादा प्रबंधन संस्थानों (B-Schools) में दाखिला लेने का मौका मिलता है।

कैट (CAT)की महत्वपूर्ण तिथियां:

  1. पंजीकरण शुरू होने की तारीख- 9 अगस्त 2017
  2. आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 सितंबर 2017
  3. आवेदन पत्र डाउनलोड करने की तारीख- 18 अक्टूबर से 26 नवंबर 2017
  4. परीक्षा की तारीख-26 नवंबर 2017
  5. परिणाम जारी करने की तारीख- जनवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में

आरक्षित सीट-

  • पीडब्ल्यूडी (PWD)- 3%
  • एसटी (ST)- 7.5%
  • एससी (SC)- 15%
  • ओबीसी (OBC)- 27%

आवेदन पत्र शुल्कः

सामान्य (General) वर्ग के लिए 1700 रु. और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/डीए (SC/ST/PWD/DA) वर्ग के लिए 850 रु. आवेदन शुल्क हैं।

परीक्षा की प्रक्रियाः

कैट (CAT) का परिणाम आने के बाद चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाती है। उसके बाद अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। इसमें लिखित योग्यता परीक्षण (Written Ability Test), समूह चर्चा (Group Discussion), व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) चरण शामिल होते हैं।

परीक्षा परिणामः

कैट परीक्षा का परिक्षाफल जनवरी 2018 में घोषित किया जाएगा। इसका प्राप्तांक एक साल तक वैध होता है।

0 Comments