???????? ??????

आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) 2021 - महत्वपूर्ण तारीखें, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश पत्र और रिजल्ट

Last Modified on : 20 Jan 2025

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए भर्ती करता है। आईबीपीएस आयोग के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की विभिन्न पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाता है। हर साल आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा ऑफिसर स्केल I, II एवं III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी VII 2021 के आवेदन पत्र 8 जून से 2 जुलाई, 2021 तक जारी किए गए थे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 5249 ऑफिस असिस्टेंट, 3312 ऑफिसर स्केल I और ऑफिसर स्केल II एवं III के लिए 1629 वैकेंसी निकाली गई हैं।

आईबीपीएस आरआरबी लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2021 - आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II और III (IBPS RRB Officer Scale I, II & III) 2021 की मेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी मुख्य परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्केल I, II और III (IBPS RRB PO Scale I, II & III ) की मेन परीक्षा 30 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। योग्य कैंडिडेट्स को सीआरपी आरआरबी VII ऑफिसर स्केल I, II एवं III के लिए इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS Office Assistant) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 सितंबर, 2021 को घोषित किया जा चुका है। जानिए इस परीक्षा की पूर्ण डिटेल के बारे में-

आईबीपीएस आरआरबी 2021 अवलोकन –

आयोजक

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)

पोस्ट का नाम

1. ऑफिसर स्केल I, II और III

2. ऑफिस असिस्टेंट

आधिकारिक वेबसाइट

www.ibps.in

कुल वैकेंसी

10,190

अंतिम तारीख

2 जुलाई 2021

Scroll left or right to view full table

Read IBPS RRB Exam in English - Click Here

आईबीपीएस आरआरबी Previous Years Solved Papers

  • SBI IBPS PO Exam 40 Solved Papers Download
  • SBI/IBPS Solved Papers 2009 - 2016 Download

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रम

तिथियां

आवेदन पत्र

8 जून 2021

आवेदन की अंतिम तारीख

2 जुलाई 2021

प्रवेश पत्र

स्केल I ऑफिसर- जुलाई 2021

ऑफिस असिस्टेंट- अगस्त 2021

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- 1 प्रीलिम्स

11, 12 और 18 अगस्त 2021

प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट

13 सितंबर 2021

मेन परीक्षा (ऑफिसर स्केल I, II एंड III)

30 सितंबर 2021

मेन परीक्षा परिणाम

15 अक्टूबर 2021

इंटरव्यू

नवंबर 2021

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा

19, 25 अगस्त और 1 सितंबर 2021

ऑनलाइन मेन परीक्षा

7 अक्टूबर 2021

प्रोविशनल अलॉटमेंट

जनवरी 2022

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस आरआरबी 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

यह ऑनलाइन परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। जो कैंडिडेट्स मेन परीक्षा में क्वालीफाई होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा

विषय

अंक

प्रश्नों की संख्या

समय

तर्क

40

40

 

45 मिनट

मात्रात्मक रूझान

40

40

कुल

80

80

Scroll left or right to view full table

ऑफिस असिस्टेंट मेन परीक्षा

विषय के नाम (Name of the section)

प्रश्न संख्या (Number of questions)

अंक (Maximum marks)

संख्यात्मक क्षमता (Numerical ability)

40

50

तर्क(Reasoning)

40

50

सामान्य जागरूकता (General awareness)

40

40

अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English or Hindi language)

40

40

कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge)

40

20

कुल (Total)

200

200

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा

विषय

अंक

प्रश्नों की संख्या

समय

तर्क

40

40

 

45 मिनट

मात्रात्मक रूझान

40

40

कुल

80

80

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल I मेन परीक्षा

विषय के नाम (Name of the section)

प्रश्न संख्या (Number of questions)

अंक (Maximum marks)

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitute)

40

50

तर्क (Reasoning Ability)

40

50

सामान्य जागरूकता (General awareness)

40

40

अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English or Hindi language)

40

40

कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge)

40

20

कुल (Total)

200

200

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल II मेन परीक्षा (जनरल बैंकिंग ऑफिसर)

विषय के नाम (Name of the section)

प्रश्न संख्या (Number of questions)

अंक (Maximum marks)

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitute)

40

50

तर्क (Reasoning Ability)

40

50

वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)

40

40

अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English or Hindi language)

40

40

कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge)

40

20

कुल (Total)

200

200

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल II मेन परीक्षा (स्पेशलिस्ट कैडर)

विषय के नाम (Name of the section)

प्रश्न संख्या (Number of questions)

अंक (Maximum marks)

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitute)

40

50

तर्क (Reasoning Ability)

40

50

वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)

40

40

अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English or Hindi language)

40

40

कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge)

40

20

प्रोफेशनल ज्ञान

40

40

कुल (Total)

200

200

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल III मेन परीक्षा

विषय के नाम (Name of the section)

प्रश्न संख्या (Number of questions)

अंक (Maximum marks)

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitute)

40

50

तर्क (Reasoning Ability)

40

50

वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)

40

40

अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English or Hindi language)

40

40

कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge)

40

20

कुल (Total)

200

200

Scroll left or right to view full table

अन्य जानकारी आईबीपीएस आरआरबी VII परीक्षा की यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की योग्यता

  • इच्छुक कैंडिडेट की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

ऑफिस असिस्टेंट

पोस्ट का नाम

योग्यता

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट

ग्रेजुशन

18 से 28 साल

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल 1

पोस्ट का नाम

योग्यता

आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 1

ग्रेजुशन

18 से 30 साल

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल 2

पोस्ट का नाम

योग्यता

आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 2

ग्रेजुशन

कम से कम 50 प्रतिशत अंक

2 साल का कार्य अनुभव

21 से 32 साल

Scroll left or right to view full table

ऑफिसर स्केल 3

पोस्ट का नाम

योग्यता

आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 3

ग्रेजुशन

कम से कम 50 प्रतिशत अंक

5 साल का कार्य अनुभव

21 से 40 साल

Scroll left or right to view full table

Recommended Study Material for आईबीपीएस आरआरबी

  • General Studies 2018 - for UPSC, SSC, Railways, PSUs & Bank PO Download
  • IBPS CWE PO/MT Prelinary Exams 30 Mock Test Download
  • SBI & IBPS Bank Clerk 30 Past (2009-16) Solved Papers Download
  • Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/MT Preliminary & Main Exam Download

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की आवेदन प्रक्रिया

आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) 2021 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसके आवेदन पत्र 8 जून से जारी किए गए थे। उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा के लिए एक साथ ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ऑफिसर ग्रेड 1, 2 और 3 के लिए एक साथ अप्लाई नहीं कर सकते।

ऐसे करें आईबीपीएस आरआरबी के आवेदन –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “आईबीपीएस आरआरबी VII” लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स इसके बाद नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें।

आवेदन फीस –

कैटेगरी

आवेदन फीस

जनरल / ओबीसी

600 रु.

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू

100 रु.

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस आरआरबी 2021 अन्य विवरण

वैकेंसी लिस्ट –

पोस्ट

वैकेंसी

ऑफिसर स्केल

3312

ऑफिसर स्केल

1469

ऑफिसर स्केल

160

ऑफिस असिस्टेंट

5249

कुल

10190

Scroll left or right to view full table

आईबीपीएस आरआरबी प्रवेश पत्र -

आईबीपीएस आरआरबी 2021 परीक्षा के प्रवेश पत्र हर चरण के अलग-अलग जारी किए जाते हैं। इस प्रकार तीन प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  http://www.ibps.in/ पर जाएं।
  2. होमपज पर “आईबीपीएस आरआरबी 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नई विंडो खुलेगी।
  4. रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. आखिर में प्रिंटआउट निकाल लें।

आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट –

आईबीपीएस आरआरबी 2021 परीक्षा के अंतिम रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II एवं III मेन परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है।

  • सबसे पहले वेबसाइड लिंक पर जाएं।
  • होमपेज पर “सीआरपी आरआरबी-VII ऑफिसर स्केल I, II एवं III” के दिए गए मेन परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
  • आखिर में परिणाम डाइनलोड कर सकते हैं।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2021 के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है

उत्तर. कुल वैकेंसी संख्या 15260 है।

प्रश्न 2. ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी है

उत्तर. ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए कुल 8286 भर्तियां निकाली गई हैं।

प्रश्न 3. आवेदन पत्र कब जारी किए जा रहे हैं?

उत्तर. आरआरबी VII 2021 के आवेदन पत्र 8 जून से 2 जुलाई, 2021 तक जारी किए गए थे।

प्रश्न 4. आईबीपीएस आरआरबी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फीस कितनी है?

उत्तर. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रु. और अन्य कैटेगरी एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन फीस 100 रु. रखी गई है।

प्रश्न 5. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है

उत्तर. उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

प्रश्न 6. ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए कम से कम आयु सीमा कितनी है

उत्तर. कैंडिडेट की आयु 18 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए।

प्रश्न 7. आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- 1 प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित की गई है?

उत्तर. ऑफिसर स्केल- 1 प्रीलिम्स परीक्षा 11, 12 और 18 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।

प्रश्न 8. इस परीक्षा के जरिए कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

उत्तर. यह परीक्षा कुल 10,190 पदों के लिए निकाली गई है।

प्रश्न 9. आईबीपीएस आरआरबी 2021 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

उत्तर. यह ऑनलाइन परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहले प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। जो कैंडिडेट्स मेन परीक्षा में क्वालीफाई होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए चुना जाता है। 

प्रश्न 10. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा किन पदों के लिए आयोजित की जाती है?

उत्तर. हर साल आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा ऑफिसर स्केल I, II एवं III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाती है।

0 Comments