???? ????? ??????????

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल (CG Police Constable) 2021- योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस और परिणाम

Last Modified on : 21 Nov 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा कॉन्सटेबल के विभिन्न पोस्ट पर भर्ती की जाती है। सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल (CG Police Constable) 2021 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इसके ऑनलाइन आवेदन पत्र जनवरी/ फरवरी में जारी किए जाएंगे। सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल (जनरल डायरी), कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन), कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) आदि भर्ती के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के जरिए रिक्रूटमेंट की जाती है।

अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले पुलिस भर्ती योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस और फिजिकल टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल (CG Police Constable) 2021-

परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा 2021

परीक्षा आयोजित

सीजी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड

आधिकारिक वेबसाइट

www.cgpolice.gov.in

परीक्षा प्रकार

राष्ट्रीय स्तर (छत्तीसगढ़)

एप्पलीकेशन मोड

ऑनलाइन

चयन प्रक्रिया

फिजिकल टेस्ट एंड लिखित टेस्ट

परीक्षा मोड

लिखित परीक्षा

Scroll left or right to view full table

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

जो कैंडिडेट सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते है, वो महत्वपूर्ण तारीखें जरूर जान लें।

आवेदन पत्र

जनवरी 2021 (Tentative)

अंतिम तारीख

फरवरी 2021 (Tentative)

Scroll left or right to view full table

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) चयन प्रक्रिया-

छत्तीसगढ़ पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड में इन चरणों के आधार पर चयन किया जाएगा।

  1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  2. पीईटी
  3. पीएमटी
  4. लिखित परीक्षा
  5. मेरिट लिस्ट

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल 2021 का पैटर्न एवं सिलेबस

चार विषय- अंकगणित, विश्लेषणात्मक क्षमता, मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान आदि।

अंकगणित- इसमें सरलीकरण, संख्या प्रणाली, एचसीएफ एलसीएम, दशमलव और अंश, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, सरल ब्याज, यौगिक ब्याज, समय और कार्य, भागीदारी, मासिककरण और तालिका और ग्राफ आदि शामिल है।

मानसिक क्षमता - समानताएं और मतभेद, तर्क, एक अलग प्रकार के पैटर्न, आंकड़े, साइन लैंग्वेज, प्रतीक या आंकड़े, शब्द, संख्याओं, संख्या श्रृंखला आदि।

विश्लेषणात्मक क्षमता- इसमें निर्णय लेने, विश्लेषण और निर्णय, मौखिक और आंकड़े वर्गीकरण, ग्राफ या चार्ट, तालिका से डेटा का विश्लेषण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला इत्यादि शामिल हैं।

सामान्य ज्ञान- भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और छत्तीसगढ़, दुनिया की भूगोल, भारत का इतिहास और छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राजनीति और संविधान, वर्तमान कार्यक्रम, सामान्य विज्ञान आदि।

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) पैटर्न 2021-

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

समय

अंकगणित

25       

25

 

 

   2 घंटे (120 मिनट)

विश्लेषणात्मक क्षमता

25

25

मानसिक क्षमता

25

25

सामान्य ज्ञान

25

25

कुल

100

100

Scroll left or right to view full table

ध्यान रहें- सीजी पुलिस परीक्षा (एमटी ड्राइवर और ट्रेडमैन) अधिकतम 100 अंक (80 लिखित टेस्ट + 20 प्रैक्टिल अंक) के लिए आयोजित की जाएगी। 

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) पीईटी-

उम्मीदवार

दौड़

समय

महिला कैंडिडेट

800 मीटर

3 मिनट 20 सेकेंड

पुरुष कैंडिडेट

1500 मीटर

5 मिनट 40 सेकेंड

Scroll left or right to view full table

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) पीएमटी-

कैटेगरी

पुरुष उम्मीदवार

महिला उम्मीदवार

 

ऊंचाई

सीना

ऊंचाई

जरनल, एससी एंड ओबीसी

168

81 – 86

158

एसटी

158

76 – 81

158

सरगुजा संभग से संबंधित एसटी उम्मीदवार

153

76 – 81

153

बस्तर डिवीजन से जनरल, एससी और ओबीसी उम्मीदवार

163

79 – 84

153

बस्तर डिवीजन से एसटी

150

74 – 79

148

Scroll left or right to view full table

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल 2021 की योग्यता

कॉन्स्टेबल जीडी (Constable GD)-

  1. उम्मीदवार कक्षा 10 या हायर सेकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा में पास हो।  
  2. नक्सल पीड़ित परिवार या नक्सल पीड़ित क्षेत्र के रहत शिविर के निवासी कक्षा 5 भी आवेदन कर सकते हैं।
  3. बस्तर जिले के उम्मीदवार कक्षा 5 पास होने पर योग्य हैं।

कॉन्स्टेबल ट्रेड्स मैन (Constable Trades Man)-

  1. उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश से 8वीं पास होना आवश्यक है।
  2. एमटी पद के लिए उम्मीदवार के पास वैध लाइसेंस होना आवश्यक है।
  3. उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड का व्यावसायिक ज्ञान होना चाहिए।

कॉन्स्टेबल टेलीकॉम (Constable Telecom)-

  1. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा-

पोस्ट का नाम

आयु सीमा

कॉन्स्टेबल टेलीकॉम

18 से 28 वर्ष

कॉन्स्टेबल ट्रेड्स मैन

18 से 28 वर्ष

कॉन्स्टेबल जीडी

18 से 28 वर्ष

Scroll left or right to view full table

  • ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल 2021 की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन को देखें।
  • इच्छुक पोस्ट के अनुसार कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को भरें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन फीस-

कैंडिडेट्स को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

कैटेगरी

फीस

जनरल/ ओबीसी

200/-

एसटी/ एससी/ पीडब्लयू

100/-

Scroll left or right to view full table

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल 2021 अन्य विवरण

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) प्रवेश पत्र  2021-

सीजी पुलिस भर्ती (CG Police Recruitment) प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र केवल उन्हीं उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा जिन्होंने पूरा भरा हुआ आवदेन पत्र और आवेदन शुल्क जमा किया होगा। प्रवेश पत्र में परीक्षा की तारीख, समय, स्थल, उम्मीदवार का नाम जैसे विवरण दिए गए होंगे।

  • आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाएं।
  • सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021” पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड आदि से लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) परिणाम 2021-   

सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा के एक या दो महीने बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना परिणाम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

सामान्यतः- पूछें जानेवाले प्रश्न

प्रश्न 1. सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा (CG Police Constable Written Exam) 2021 कब आयोजित की जाएगी?

उत्तर. यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2. सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (CG Police Constable Exam) 2021 के प्रवेश पत्र कब जारी किए जाएंगे?

उत्तर. परीक्षा के प्रवेश पत्र 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएंगे। 

प्रश्न 3. सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल के सिलेबस में कितने विषय शामिल हैं?

उत्तर. अंकगणित, विश्लेषणात्मक क्षमता, मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान आदि विषय शामिल है।

प्रश्न 4.  जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु कितनी है?

उत्तर. न्यूनतन आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

प्रश्न 5. परीक्षा कितने घंटे के लिए आयोजित की जाएगी?

उत्तर. सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

2 Comments

Ramkrishna Rajput, May 28, 2019

Sir cg police ka post kab tak niklega

Exams Planner, May 31, 2019

There is no update regarding the same. Keep a check on the official website.

Durgesh kumar, April 20, 2019

Sir isse pahle c.G.police ka result kiu nhi A rha hai sir